13 हजार करोड़ से ज्यादा कैश का खुलासा करने वाला गुजराती कारोबारी फ़रार

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ब्लैक मनी को व्हाइट करने वाली (वीडीआईएस योजना) के तहत 13,860 करोड़ रुपये कैश होने की घोषणा करने वाला शख्स फिलहाल चर्चाओं में है। बेहद आम से दिखने वाले महेश शाह ने इतनी बड़ी रकम की घोषणा कर सुर्खियां बटोरी थीं। अब वे अचानक से गायब होने के कारण सुर्खियों में हैं। 

एक सामान्य घर में रहने वाले शाह को वीडीआईएस के तहत चार किश्तों में 45 प्रतिशत टैक्स भरना था। 30 नवम्बर से पहले इन्हें इसका पहला 25 प्रतिशत यानी 1560 करोड़ रुपये जमा करना था लेकिन अचानक मियाद खत्म होने से पहले इनकम टैक्स विभाग ने 28 नवम्बर को ही पूरा डिस्क्लोजर रद्द करके 29 और 30 नवम्बर को इसके औऱ इनके सीए तेहमूल सेठना के ठिकानों पर सर्च किया।
 
तेहमूल कहते हैं कि उन्हें इनके व्यवसाय की ठोस जानकारी नहीं है लेकिन वो बड़ी चीज थे। वो कुछ खास पढ़े लिखे नहीं थे, उम्रदराज़ लेकिन बहुत ही होशियार आदमी था। उनके सम्पर्क बहुत बड़े लोगों से थे और वो जमीन में बड़े सौदे किया करते थे इसलिए उन्हें कभी उनके खुलासे पर संदेह होने की संभावना नहीं थी।
 
पहले इनकम टैक्स ने इतना बड़ा खुलासा करनेवाले शख्स को टैक्स का पैसा लाने में सिक्योरिटी की भी गारंटी दी थी तो सवाल ये भी है कि आखिर क्या वजह है कि इनकम टैक्स विभाग ने 30 नवम्बर तक इन्तजार नहीं किया। क्या उनके हाथ कुछ लग गया था। फिर ये भी है कि इतना कैश रखनेवाला इंसान आखिर गायब कहां हो गया।

पिछले एक सप्ताह से उनकी कोई खबर नहीं है। उनके बारे में बस इतनी जानकारी है कि वो गुजरात, महाराष्ट्र और दक्षिण भारत में जमीन का कारोबार करता था। और सवाल ये भी उठ रहे हैं कि क्या इस व्यक्ति का कोई नेटवर्क भी था और कौन लोग जुड़े थे इतने बड़े काला धन के पीछे। आखिर गुजरात में काला धन का इतना बड़ा मामला कैसे बना।
 
केंद्र सरकार की इस योजना के तहत 30 सितंबर तक सरकार को 45 प्रतिशत टैक्स देकर अघोषित आय घोषित की जा सकती थी। इस योजना के तहत अघोषित आय पर टैक्स चुकाने के बाद आय की स्वैच्छिक घोषणा करने वाले पर आयकर विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं होनी थी। यहीं महेश से चूक हो गई। उन्होंने 13 हजार करोड़ रुपये अघोषित आय की जानकारी आयकर विभाग को दी तो सही पर टैक्स चुकाए बिना।
 
उनके बेटे मोनीतेश शाह का कहना है कि उनके पिता फरार नहीं हैं। परिवार को छोड़कर वो फरार नहीं हो सकते। कहीं गये होंगे, वापस आ जायेंगे तब सभी बातें साफ कर देंगे। लेकिन फिलहाल उनकी उनसे पिछले एक सप्ताह से बात नहीं हुई है।
 
इस बीच सभी लोग यही जानना चाहते हैं कि आखिर ये महेश शाह है कौन। इतना सामान्य सा दिखने वाला शख्स 13,860 करोड़ कैश कैसे जमा कर सकता है। कौन लोग थे जिनके साथ मिलकर वो जमीन का इतना बड़ा कारोबार करता था। कितने हजारों करोड़ का कारोबार किया होगा कि इतना कैश आया और इतना बड़ा कैश उसने रखा कहां होगा।

Courtesy: National Dastak

Trending

IN FOCUS

Related Articles

ALL STORIES

ALL STORIES