नई दिल्ली। रिलायंस जियो की लॉन्च के बाद से ही लोगों में जियो सिम को खरीदने की होड़ मची हुई है। हर स्मार्टफोन यूजर जियो सिम खरीदने की जुगाड़ में लगा है। हो भी क्यों ना अपने लॉन्च के समय ही कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने फ्री वॉयस कॉल और 50 रुपये में 4G डेटा का ऐलान कर टेलीकॉम इंडस्ट्री में हड़कंप जो मचा दी थी।
लेकिन जिन लोगों ने जियो सिम खरीद लिया है वह अब इसे लेकर रो रहे हैं। किसी को स्पीड की दिक्कत है तो किसी को कॉल करने में समस्या है। जियो के कस्टमर जियो के फेसबुक पेज पर कंपनी से बस एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर तेज स्पीड का दावा करने वाली मुकेश अंबानी की कंपनी जियो 4G स्पीड कब देगी।
आपको बता दें कि हाल ही में रिलायंस जियो ने एक रिलीज जारी कर ऐलान किया था कि महज 26 दिन में 1.6 मिलियन यूजर बना कर कंपनी ने रिकॉर्ड बना दिया है।
अब इस रिकॉर्ड के बाद कंपनी को यह भी देखना चाहिए कि क्या उन 1.6 मिलियन लोगों को कंपनी वादे के मुताबिक बेहतर स्पीड दे पा रही है? और फ्री वॉयस कॉल तो ठीक है लेकिन क्या जियो यूजर्स एयरटेल और वोडाफोन जैसे यूजर्स से बेहतर कॉल कर पाते हैं।
जियो को अपनी बैंडविंड्थ को मजबूत करने की जरुरत है। जियो का बेहद कम समय में इतना लोकप्रिय होने का खास कारण हैं इसके डेटा टैरिफ प्लान और अगर ऐसे में कंपनी यूजर्स को वहीं ठीक तरह से मुहैया ना करा सके तो ये जियो के लिए और कस्टमर्स के लिए भी गंभीर समस्या है।
Courtesy: National Dastak