Categories
Communal Organisations Communalism Minorities Violence

Alwar Mewat Village under Threat: Appeal for Media Coverage

Eye witness accounts coming in from Alwar Mewat indicate that residents of Rewada Bas village of Raghunathgarh village Panchyat in Ramgah block from at least 120 homes were attacked late on September 14. Villagers allege that the police behaved in a prejudicial and biased fashion after 35 cow skeletons were recovered and a few freshly cut but not skinned cows were found buried in the locality.

It is further alleged that cadres of organisations belonging to the Shiv Sena and Vishwa Hindu Parishad attacked and looted goods from at least 120 homes in the village forcing residents, mostly Muslim to flee their homes. There were also unconfirmed reports about attacks on women and children too from Rewada Bas too.

There is still an atmosphere of fear and families have fun away from the village.

All this needs investigation urgently. If there are one or two people who slaughtered cows, they should be arrested and dealt with legally as it is banned but why has this spi;t over into violence against all 120 families who have been attacked ?

A formal complaint with the SP Alwar has been filed.

पुलिस अधीक्षक महोदय
अलवर राजस्थान
 
विषय: रेवाड़ा  का बॉस रघुनाथ गढ़  नौगाम १२० घरों मैं तोड़ फोड़ के सन्दर्भ मैं
श्रीमान  जी
आज दिनांक १६ सितंबर २०१६ को हम सामाजिक संगठन के लोगों ने कुछ पत्रकारों के साथ उपरोक्त विषय के अन्तर्गत घटना स्थल का दौरा किया।  घटना स्थल पर मौकाए वारदात के गवाहों और पंचायत के सरपंच और मौजूद लोगों से बात करने के उपरांत हम उपरोक्त घटना के बारे मैं आपके सामने निम्न लिखित कुछ बिंदुओं पर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं

१.  रेवाड़ा  का बॉस रघुनाथ गढ़  नौगाम १२० घरों मैं तोड़ फोड़ लूट पाट कुछ संघ के संघठनों के द्वारा पुलिस की मौजूदगी मैं करवाई गयी जिसकी जांच तुरंत की जाये और दोषियों ( संघ के कार्यकर्ता तथा पुलिसकर्मी )  के खिलाफ करवाई की जाये

२. घटना स्थल पर सैकड़ों घरों मैं तोड़ फोड़ तथा लूट हुयी है जिसकी वजह से वहां रहने वालों का बहुत नुकसान हुआ है. इसका तुरंत आंकलन करके उचित मुआवज़ा दिया जाये

३. ३६ गायों का गला काटने की निन्दनिये घटना और उनको ज़मीन मैं दबा देने की घटना की जांच मैं सारे पहलुयों  को जोड़ कर देखने की ज़रुरत है.. इस्लाम में इस तरह की क़ुरबानी की कोई परंपरा नहीं है और इस घटना से पहले कभी भी इस तरह का उद्धरण  सामने नहीं आया जहाँ क़ुरबानी के नाम पर गाला काट कर मिटटी मैं किसी जानवर को दबा दें. हमने यह सन्देह पूर्ण लगता है इस लिए इसके सारे पहलुओं को देखा जाये. कहीं ऐसा तो नहीं के  मुद्दों से भटकने के लिए कुछ असामाजिक तत्व ऐसा कर रहे हैं.

४. इस प्रकरण मैं जिन बेगुनाह लोगों को पकड़ा गया है उन्हें फौरेन  रिहा किया जाये. और रेवाड़ा  का बॉस रघुनाथ गढ़ के रहने वाले लोग जो डर से गांव छोड़ कर भाग गए हैं उन्हें सुरक्षा देकर फ़ौरन गांव मैं वापस बसाया जाये
भवदीय

शबनम हाश्मी , रमजान चौधरी , नूर मुहम्मद
9811807558, 9813124386, 9413304746

 

Exit mobile version