Categories
Politics

अमित शाह की रैली में खाली पड़ी रहीं कुर्सियां, मेरठ में कम भीड़ की वजह से ही नहीं की पैदल यात्रा

बुलंदशहर। यूपी चुनावों में बीजेपी नोटबंदी के मुद्दे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है और लोग इस पर सुनना चाहते हैं। दिसंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी बहराइच रैली रद्द करनी पड़ी। इसके पीछे खराब मौसम का हवाला दिया गया। हालांकि बाद में लोगों ने वहां के हालातों का जायजा लेते हुए फोटो डाले। उससे पता चला कि यहां पीएम को सुनने के लिए लोग ही नहीं पहुंचे थे। ऐसा ही हाल अब अमित शाह और तमाम भाजपा नेताओं की रैलियों का हो रहा है। 

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को खुर्जा के पोलिटेक्नीक में सभा को सम्बोधित कर रहे थे। सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने अखिलेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। वहीं कांग्रेस से गठबंधन पर भी चुटकी ली। इस दौरान अमित शाह जनसभा में अपेक्षा से कम भीड़ रही। सभा के दौरान अधिकांश कुर्सियां जनसभा में अंत समय तक खाली पड़ी रहीं।
 

इसके बाद अमित शाह मेरठ में पैदल यात्रा करने वाले थे। लेकिन यूपी की जनता ने अमित शाह की पैदल यात्रा में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। जिसके चलते अमित शाह को पैदल यात्रा रद्द कर कार से रोड शो करना पड़ा। हालांकि शाह ने पैदल यात्रा रद्द करने के पीछे मेरठ में बीते कल हुई हत्या को वजह बताया। 

हालांकि कम भीड़ के बावजूद भी अमित शाह ने खुर्जा में जनसभा को संबोधित करने का दम दिखाया। उन्होंने कहा कि अभी-अभी दो  शहजादे इकट्ठा हुए हैं। एक ने देश लूटा है तो एक ने प्रदेश लूटा हैं। अब दोनो मिलकर यूपी लूटने चले हैं। सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 15 साल से इस उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा, सपा-बसपा का एक क्रम चल रहा हैं। इस क्रम ने यूपी को बर्बाद कर दिया था। यूपी पिछड़ती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि 15 किसी व्यक्ति के जीवन में बहुत बड़ा काल खण्ड होता हैं। मित्रों 15 साल में कई ऐसे राज्य, जहां बीजेपी का शासन हैं कहा से कहां निकल गए। कहा कि विकास के मामले में बीजेपी शासित राज्य कहां से कहां निकल गए। 
 

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सारे कटटीघर बंद कर दिए जायेंगे। बीजेपी की सरकार बनने के बाद यूपी के नौजवान युवाओं को रोजगार दिया जायेगा। सरकार बनने के साथ ही 70 लाख युवाओं को नौकरी दी जायेगी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जनसभा में समय से पहुंच गए थे। लेकिन अमित शाह की रैली में अपेक्षा से कम भीड़ रही। सभा के दौरान अधिकांश कुर्सियां जनसभा में अंत समय तक खाली पड़ी रही।
 

Courtesy: National Dastak
 

Exit mobile version