आनंदीबेन पटेल ने इस्तीफा दिया,फेसबुक पर इस्तीफा देने वाली पहली मुख्यमंत्री – Dilip Mandal

गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने इस्तीफा दिया… दलितों से पंगा नहीं लेना चाहिए था. जाते जाते भी BJP को यूपी में नुकसान पहुंचा गईं.
फेसबुक पर इस्तीफा देने वाली वे भारत की पहली मुख्यमंत्री बन गई हैं.

सोशल मीडिया युग में आप सबका स्वागत है. चैनल और अखबार वाले विश्राम करें

आप फेसबुक पर हैं, मतलब आपके पास कंप्यूटर या स्मार्टफोन है, इंटरनेट तक पहुंच है. इंग्लिश भी जानते हैं. आप हजार जगहों से जानकारी लेने की हैसियत रखते हैं.
उन गरीब, लाचार, कम पढ़े-लिखे, खासकर गांववालों के बारे में सोचिए, जो ज्यादातर सूचनाओं के लिए अखबारों और टीवी चैनलों पर निर्भर हैं.
उन्हें तो पता ही नहीं चलेगा कि गुजरात में कितनी बड़ी सामाजिक क्रांति इन दिनों हो रही है.

ये भारत के चार सबसे बड़े अखबार हैं. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, हिंदुस्तान और अमर उजाला. इनके लिए पहले पन्ने की बड़ी खबर गुजरात का दलित विद्रोह नहीं है.
तो पहले पन्ने की देश की बड़ी खबरें क्या है?
1. दूल्हे ने 200 फुट पर लटककर शादी की
2. नवदंपति के कमरे में घुसा तेंदुआ
3. आमिर खान पर पर्रिकर के बयान से बवाल
4. पीएम ने साइबर अपराध पर चेताया
पढ़ते रहिए. वे आपको मूर्ख समझते हैं. अगर आप सूचनाओं के लिए सिर्फ अखबारों और चैनलों पर निर्भर हैं, तो फिर आपका कुछ नहीं हो सकता.

बहुजन एक्टिविस्ट – गुजरात को बंद रखा जाएगा.
मीडिया ने बताया – गुजरात को बंदर खा जाएगा.


फोटो – डेल्टा मेघवाल की हत्या की मीडिया में अनदेखी के खिलाफ बेंगलुरु टाउन हॉल पर प्रदर्शन.

 

Trending

IN FOCUS

Related Articles

ALL STORIES

ALL STORIES