अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने के बहाने पहुँची अमेरिकी सेना क्रूरता की नई मिसाल पेश कर रही है। अफगान नागरिकों को अमेरिकी सैनिक मजे और खेल के लिए भी मारने में संकोच नहीं कर रहे हैं।
Image: AP
ऐसे ही बारह अमेरिकी सैनिकों पर ऐसी गुप्त ‘किल टीम’ बनाने का आरोप है जो अफगान नागरिकों को मारकर उनकी उँगलियाँ ट्रॉफियों के रूप में इकट्ठी करती थी।
पाँच सैनिकों पर इसी साल अलग-अलग घटनाओं में खेल के लिए तीन अफगानी नागरिकों को मार डालने का आरोप लगा है। इन क्रूर घटनाओँ का खुलासा करने वाले एक रंगरूट को भी मार डालने का आरोप अन्य 7 सैनिकों पर है।
अफगानिस्तान की लड़ाई में सामने आया ये अब तक का युद्ध अपराध का सबसे गंभीर आरोप है, जो कंधार प्रांत में स्ट्राइकर इन्फैंट्री ब्रिगेड पर लगा है। जाँच से पता चला है कि मौज के लिए हत्याओं का ये क्रूर खेल पिछले साल नवंबर में स्टाफ सार्जेंट कैल्विन गिब्स के रामरोद के ठिकाने पर आने के बाद शुरू हुआ। गिब्स ने जेरेमी मॉरलॉक और अन्य साथी सैनिकों के साथ मिलकर ये किल टीम बनाई थी।
मॉरलॉक और एंड्रयू होम्स के साथ मिलकर गिब्स ने अफगानी नागरिकों को क्रूरता के साथ मारकर अपना मनोरंजन किया। इनका पहला शिकार गुलमुद्दीन था,जिसके बाद इन्होंने मराक आग़ा की भी इसी तरह से हत्या की। मुल्ला अदादाद की भी हत्या इसी तरह से मनोरंजन के लिए इन्होंने की।
आर्मी टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इन क्रूर सैनिकों ने मारे गए अफगानी नागरिकों की उँगलियाँ भी स्मृति के तौर पर एकत्र कीं और लाशों के साथ अपनी फोटो भी खिंचवाई।
अब पाँच सैनिकों- गिब्स, मॉरलॉक, होम्स, मिशेल वेगनॉन और एडम विनफील्ड पर हत्या समेत अन्य आरोप लगाए गए हैं और दोष साबित होने पर इन्हें मौत की सजा या आजीवन कारावास मिल सकता है।
इन हत्याओँ का खुलासा मई में तब हुआ था जब अपने साथी सैनिकों के गाँजे का नशा करने की शिकायत करने वाले एक सैनिक पर जानलेवा हमला हुआ था और सेना ने इस हमले की जाँच शुरू की थी। आर्मी टाइम्स की खबर के मुताबिक यूनिट के सैनिक ड्यूटी के दौरान नियमित रूप से गाँजा पीते थे और स्थानीय लोगों से भी छीना-झपटी करते थे। सैनिक शराब की तस्करी भी करते थे।
जब इस सैनिक के साथ गिब्स और उसके साथियों ने मारपीट की तो उसने अपने अधिकारियों से इसकी शिकायत की और गिब्स की किल टीम के बारे में भी जो कुछ उसे पता था, वो बता दिया। इसके बाद पूरा मामला सामने आया और पाँचों क्रूर सैनिक गिरफ्तार हुए।