Categories
Media Politics

अरनब को मोदी सरकार देगी ‘Y’ कैटेगरी की सुरक्षा, ट्विटर यूर्जस ने ट्रेंड किया #TommyGetsSecurity

अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाउ के एडिटर-इन-चीफ अरनब गोस्वामी को पाकिस्तान के एक आतंकी संगठन से धमकी मिलने के बाद मोदी सरकार ने गोस्वामी को ‘वाई’ कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया है। इस कैटेगरी के तहत गोस्वामी की सुरक्षा में दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर सहित 20 सुरक्षाकर्मी 24 घंटे तैनात रहेंगे।

Modi And Arnab

अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स ने गृहमंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से लिखा है कि ‘आईबी की सिफारिश के आधार पर गोस्वामी को धमकी मिलने के बाद सुरक्षा दी जा रही है। उन्हें पाकिस्तानी आतंकियों की तरफ से धमकी मिली थी। उन्हें यह धमकी टाइम्स नाउ पर उन पर की गई टिप्पणी के बाद मिली है।’

इस विवादास्पद एंकर पर हमेशा आरएसएस और केंद्र की भाजपा सरकार के एजेंडे पर ही चलने का आरोप लगा है।

गोस्वामी पहले पत्रकार नहीं होंगे, जिन्हें केंद्र की ओर से सुरक्षा दी जा रही है। इससे पहले जी न्यूज के संपादक सुधीर चौधरी को ‘एक्स’ कैटेगरी के तहत, समाचार प्लस के उमेश कुमार को ‘वाई’ कैटेगरी के तहत और पंजाब केसरी के अश्विनी चोपड़ा को ‘जेड प्लस’ सुरक्षा मिली हुई है।

जैसे ही अरनब को ‘वाई’ कैटेगरी सुरक्षा की खबर आई सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हुई। और आलोचकों ने ट्विटर पर हैश टैग #TommyGetsSecurity का ट्रेड चला दिया। खबर लिखने तक अरनब टाप ट्रेंड में शामिल थे

पढ़िए ट्विटर रिएक्शन-






Courtesy: Janta Ka Reporter
 

Exit mobile version