और बोलो आरएसएस के बारे में, गिरफ्तार तो होगे ही! 

देश में अब अपने विचार रखना भी जुर्म हो गया है। न तो आप किसी मुद्दे पर लिख सकते हैं न ही किसी मुद्दे पर अपने विचार रख सकते हैं। और अगर आपने कहीं गलती से आरएसएस या बीजेपी के बारे में यह गुस्ताखी कर दी तब तो आप पर देशद्रोह का मुकदमा लगना लाजमी है, और अगर आप देशद्रोह के मुकदमे से बच भी जाएं तो गिरफ्तार तो हो ही जाएंगे। 

freedom of expression

ऐसी ही एक खबर यूपी के मेरठ जिले से आ रही है जहां एक स्कूल के प्रिंसिपल को सिर्फ इसलिए गिरफ्तार कर लिया गया क्योंकि उसने अपने फेसबुक पोस्ट पर प्रधानमंत्री मोदी और आरएसएस के बारे में एक पोस्ट डाल दिया था।
 
गुरुवार को यूपी के मेरठ जिले में सरधना इलाके के एक स्कूल प्रिंसिपल मुदस्सिर राणा को दशहरा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस के लिए फेसबुक पर पोस्ट लिखने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया। आपको बता दें कि राणा ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने रावण के दस सिर के रूप में पीएम मोदी, आरएसएस चीफ मोहन भागवत और अन्य नेताओं की फोटो डालते हुए लोगों को दशहरा की बधाई दी थी। 
 
इसके बाद कई हिन्दू संगठनों ने राणा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और राणा को गिरफ्तार करने का दबाव बना रहे थे। जिसके बाद यूपी पुलिस ने राणा को आईपीसी की धारा 153 ए और आईटी एक्ट 66 ए के तहत गिरफ्तार कर लिया। 
 
इस बाबत मेरठ के पुलिस अधीक्षक प्रवीण रंजन ने बताया कि फिलहाल राणा को जेल भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। 

Trending

IN FOCUS

Related Articles

ALL STORIES

ALL STORIES