बीजेपी के कृषि मंत्री ने दी किसान को धमकी

पुलिस ने आज कथित तौर पर कैनाकोना तालुका में एक किसान को धमकी देने के मामले में गोवा के कृषि मंत्री रमेश तावड़कर के खिलाफ एक मामला दर्ज किया।

कृषि मंत्री

अपनी शिकायत में कोतिगाओ गांव के एक किसान पुणो वेलिप ने कहा 12:30 पर वह अपने स्कूटर से जा रहा था जब मंत्री ने उसे रोका और उसे धमकाते हुए हमला करने की कोशिश की।

 

उसने आरोप लगाया कि मंत्री ने उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। इस मामले को भारतीय दंड संहिता की 341, 352 और 506 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें गलत तरह से व्यवहार करना, धमकाना व आपराधिक बल के साथ हमला करने की दंड संहिता के तहत अलग-अलग धाराए बनती हैं।

इस बाबत जब कृषि मंत्री रमेश तावड़कर से पुछा गया तो उन्होंने इस तरह की किसी भी धमकी से इंकार किया और दावा किया कि अगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उनको निशाना बनाया जा रहा है।

उन्होंने बताया मैंने किसी को भी धमकी नहीं दी है। जब पुलिस इस बारे में मुझसे संपर्क करेगी तब मैं अपना बयान देने के लिए तैयार हूं।

आपको बता दे कि इससे पहले भी तावड़कर  हिंसा के कई आरोपों का सामना कर चुके है।

Courtesy: Janta Ka Reporter
 

Trending

IN FOCUS

Related Articles

ALL STORIES

ALL STORIES