कोलकाता। जहां एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कालाधन और भ्रष्टाचार की बात कहकर अचानक 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए, वहीं आए दिन उनकी पार्टी के नेता भ्रष्टाचार करते हुए गिरफ्तार हो रहे हैं। ताजा खबर पश्चिम बंगाल के कोलकाता से आई है जहां एक भाजपा का नेता अपने साथियों के साथ 33 लाख के नए नोटों और भारी मात्रा में हथियारों के साथ गिरफ्तार हुआ है।
कोलकाता पुलिस के एसटीएफ की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर महानगर से सोमवार रात 10 बजे के करीब दुर्गापुर के सात कोल माफिया व प्रमोटर को भारी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक स्थानीय भाजपा नेता मनीष शर्मा उर्फ मनीष जोशी उर्फ चिंटू (44) भी शामिल है, जो इस बार अपने क्षेत्र में विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था।
इन सभी के पास से कुल 33 लाख रुपये के नये नोट, सात फायर आर्म्स और 89 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अन्य आरोपियों में राजेश झा उर्फ राजू (46), लोकेश सिंह (35), कृष्णा मुरारी कायेल उर्फ बिल्लू (44), शायेन मजूमदार उर्फ बाबू (29) पार्थ चटर्जी उर्फ गौतम (41) और शुभम भौमिक (28) हैं। इनके पास से एक इनोवा कार भी जब्त हुई है।
मंगलवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने सभी को नौ दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। ये सभी महानगर में दुर्गापुर से हथियार के साथ महानगर क्या करने आये थे, इस बारे में पूछताछ हो रही है।
कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (एसटीएफ) विशाल गर्ग ने बताया कि फरीदपुर इलाके में कत्ल के मामले में इसमें से तीन आरोपी वांटेड हैं। इसके अलावा एक आरोपी पहले भी नकली नोट के साथ गिरफ्तार हो चुका है। महानगर में हथियार व इतनी बड़ी रकम के साथ ये सभी क्या करने आये थे, इस बारे में सभी से पूछताछ हो रही है।
पुलिस को आशंका है कि किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के पहले प्लानिंग करने के लिए ही ये सभी महानगर में इकट्ठे हुए थे। इनसे पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। वहीं, पुलिस सूत्रों का कहना है कि अपने इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने यह महानगर से हथियार खरीदने यहां आ सकते हैं। किसी से रुपये बदलवाने यहां सभी आये थे या नहीं, इस बारे में भी इनसे पूछताछ हो रही है।
पुलिस आरोपियों के पास से मिले पैसों के स्त्रोत की जांच कर रही है। आरोपियों के पास से 2000 के नए नोट के साथ 50 और 100 रुपए के नोट मिले हैं। वहीं, 2 लाख रुपए के सभी नोट सीरीज में होने के कारण पुलिस को शंका है कि रकम किसी बैंक से निकाली गई है।
वहीं पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने सफाई देते हुए कहा कि पार्टी मनीष शर्मा के साथ नहीं खड़ी है। उन्हें अपनी बेगुनाही साबित करनी होगी। घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
Courtesy: National Dastak