BJP प्रत्याशी ने RLD प्रत्याशी को अपने पक्ष में बैठाने के लिये दिया 2 करोड़ का ऑफर, देखें वीडियो

यूपी के विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 11 फरवरी को होना है। गाजियाबाद जिले की पांचों सीटों पर भाजपा का बुरा हाल है। शुक्रवार से प्रथम चरण के चुनाव प्रचार पर रोक लग जाएगी इसके लिए सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में तेजी दिखा रही हैं। जिसके लिए गाजियाबाद में बुधवार को भाजपा के पांच विधानसभा प्रत्याशियों के लिए पीएम मोदी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसी बीच भाजपा द्वारा रालोद के प्रत्याशी को पैसे देकर मतदान से पहले बिठाने का मामला सामने आया है।गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट से भाजपा के एक समर्थक ने रालोद प्रत्याशी को दो करोड़ रूपये का ऑफर दिया है। रालोद प्रत्याशी के पुलिस में शिकायत करने की धमकी और समर्थकों के हंगामे के बाद घबराहट में भाजपा प्रत्याशी ने माफी मांगी। डील सेट करने वाले प्रत्याशी की ऑडियो और वीडियो दोनों वायरल हो रहे हैं। वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता अभी इस पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। इस मामले पर दोनों पक्षों से बातचीत की गई। इसमें रालोद प्रत्याशी ने स्वीकारा कि करोड़ों रूपये की ऑफर दी गई।

गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग के समर्थक और करीबी उमेश गर्ग ने रालोद प्रत्याशी सुलतान सिंह खारी को बिठाने के लिए करोड़ों रूपये का ऑफर दिया है। रालोद प्रत्याशी को बिठाने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

सुलतान सिंह खारी ने बताया कि सुबह साढ़े दस बजे उमेश गर्ग उनके पास में पहुंचे। कुछ देर तारीफ के पुल बांधने के बाद करोड़ों रूपये लेकर विड्रा करने की बात कही। इसके अलावा पीएम मोदी के स्टेज पर भी पहुंचाने की बात कही। इस पर जब विरोध जताया गया और पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो माफी मांग ली। कुछ समर्थकों ने इसका वीडियो भी बना लिया।

देखें वीडियो

Courtesy: Dainik Aaj

 

Trending

IN FOCUS

Related Articles

ALL STORIES

ALL STORIES