हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की कत्लगाह में इस बार ओबीसी छात्र की बलि

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी से एक और छात्र के आत्महत्या की खबर आई है। शनिवार सुबह प्रथम वर्ष के एक छात्र ने हॉस्टल में आत्महत्या का प्रयास किया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आत्महत्या करने वाला छात्र प्रवीण महबूबनगर जिले का रहने वाला था और अन्य पिछड़े वर्ग से ताल्लुक रखता था।

मौके से किसी सुसाइड नोट नहीं मिलने की खबर आई है। उसने इसी वर्ष जुलाई में यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

जनवरी में दलित छात्र रोहित वेमुला की मौत के बाद यूनिवर्सिटी में बड़े स्‍तर पर विरोध-प्रदर्शन हुए थे। इसके अलावा देश भर में भी विरोध-प्रदर्शनों का दौर चला था। पूरे मामले में तत्कालीन मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी, श्रम राज्यमंत्री बंडारू दत्तात्रेय पर भी गंभीर आरोप लगे थे। एबीवीपी की स्थानीय इकाई भी रोहित वेमुला की प्रताड़ना के लिए जिम्मेदार थी।

फिलहाल प्रवीण की आत्महत्या के कारणों का पता किया जा रहा है। रोहित वेमुला की सांस्थानिक हत्या जैसी आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता क्योंकि रोहित वेमुला कांड के समय के कुख्यात कुलपति अप्पा राव फिर से कार्यभार संभाल चुके हैं। ऐसा माना जाता है कि अप्पा राव का एकमात्र एजेंडा यूनिवर्सिटी के एससी- एसटी और ओबीसी छात्रों को प्रताड़ित करना और उन्हें नीचा दिखाना ही रहता है ताकि वो पढ़ाई छोड़ दें।

References:

1. At the Pyre of Caste Hatred: Dalit suicides and the Media
2. The Death of Merit: Dalit Suicides in institutes of higher learning
 

Trending

IN FOCUS

Related Articles

ALL STORIES

ALL STORIES