केंद्रीय मंत्री पीयुष गोयल की अनदेखी से भारतीय झंडे का हुआ अपमान, मीटिंग में झंडा लगा था उल्टा

हाल ही में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने झंडे के तस्वीर वाले पायदान बेचे जाने पर अमेज़न को कड़ी फटकार लगाई थी लेकिन अब मोदी सरकार के ही मंत्री पीयुष गोयल ने कर दी एक बड़ी लापरवाही दरअसल पिछले हफ्ते पीयुष गोयल अबु धाबी के उर्जा मंत्री से मुलाकात करने गए थे इस मीटिंग की एक फोटो ट्विटर पर आई है।
 

Photo courtesy: Indian Express

इस मुलाकात में भारत का झंड़ा उल्टा लगा था। जिसपर पीयुष गोयल ने ध्यान ही नहीं दिया और इसी के साथ उन्होंने फोटो भी खिंचवाए। मीटिंग की फोटोज सऊदी की प्रेस एजेंसी ने ट्विटर पर पोस्ट की थीं।

 

आपको बता दें कि 2015 में पीएम मोदी के सामने भी तिरंगा उल्टा लगा हुआ था लेकिन उन्हें पता नहीं लगा था। उस वक्त मोदी ने जापान के पीएम शिंजो आबे से हाथ मिलाते हुए उल्टे तिंरगे के सामने फोटो भी खिंचवाए थे।

जनसत्ता की खबर के अनुसार, मीटिंग के बाद गोयल ने भी ट्वीट किया था। गोयल ने लिखा था कि उन्होंने अबू धाबी ने उर्जी मंत्री खालिद अल फलीह से मुलाकात की। उन्होंने यह भी कहा था कि मुलाकात से द्विपक्षीय रिश्तों को अधिक मजबूती मिलेगी।

Courtesy: Janta Ka Reporter
 

Trending

IN FOCUS

Related Articles

ALL STORIES

ALL STORIES