नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यूपी के कुशीनगर में रैली की। पीएम की इस रैली को बसपा सुप्रीमो मायावती ने फ्लॉप बताया है। पीएम मोदी के जाते ही इस रैली में गुजरात और पंजाब में अमित शाह की रैली की तरह अफरा तफरी का माहौल दिखाई दिया।
भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, नरेंद्र मोदी रविवार को परिवर्तन यात्रा को एड्रेस करने पहुंचे। अपने स्पीच के बाद जैसे ही मोदी ने मंच छोड़ा, रैली में आए लोगों ने मंच पर धावा बोल दिया। ये सभी लोग मंच पर पड़ी मोदी की माला को लूटने पहुंचे थे। साथ ही कई लोग स्टेज पर लगे सजावट के फूलों को भी तोड़ने में लगे थे। इस दौरान कई लोगों के बीच झड़प भी हुई। वहीं, स्टेज के पास रखी कुर्सियां भी तोड़ दी गईं। इस दौरान कई लोगों के बीच झड़प भी हुई, जिसकी वजह से अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
दरअसल अमित शाह ने सितंबर में गुजरात में रैली की थी। लेकिन लोगों के गुस्से के कारण इस रैली के लिए पिंजरेनुमा मंच तैयार किया गया। यहां पाटीदार समुदाय के लोगों के गुस्से से बचने के लिए बीजेपी को इस तरह की कवायद करनी पड़ी थी। क्योंकि इससे पहले एक रैली में तोड़फोड़ हो चुकी थी। इसके साथ ही बाद में बीजेपी की रैलियों में कुर्सियों को एक दूसरे से बांधा जाने लगा।
गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजर में जनता बहुत खुश है। शायद इसी उम्मीद में यहां कुर्सियों को बांधा नहीं गया था। जिसका खामियाजा यहां के आयोजकों को भुगतना पड़ा। पीएम के जाते ही लोग उनकी माला पर झपट पड़े। साथ ही झड़प में कुर्सियों को भी जमकर तोड़ा गया।
Courtesy: National Dastak