नोटबंदी से जाली करेंसी पर लगाम लगाने का दावा फुस्स, पंजाब में पकड़े गए 42 लाख के नकली नोट

नई दिल्ली। जब केंद्र सरकार ने नोटबंदी को लेकर फैसला लिया था तो सबसे अहम बात यह बोली थी कि इससे काला धन और भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा। लेकिन जब से नए नोट बाजार में आए हैं तब से ना जाने भ्रष्टाचार को लेकर कितनी ही खबरें सामने आ चुकी है।

Punjab Fake notes
 
बताया गया था कि नए नोट आने से भ्रष्टाचार पूरी तरह खत्म हो जाएगा लेकिन जालसाज अब दो हजार रुपए का जाली नोट भी छाप रहे हैं। जी हां, पंजाब के मोहाली में पुलिस ने दो-दो हजार के नोट वाले 42 लाख रुपए की जाली करेंसी पकड़ी है।
 
आपको बता दें कि जाली करेंसी के नोटों का जखीरा पंजाब पुलिस ने चंडीगढ़ के पास मोहाली से पकड़ा है। जिनके पास पुलिस ने एक दो लाख नहीं पूरे 42 लाख रुपए के जाली नोट बरामद किए हैं। इसके साथ सब के सब दो-दो हजार रुपए वाले जाली नोट हैं।
 
मोहाली के गांव में डिलीवरी करने जा रहे थे
बता दें कि एक महिला सहित तीन लोगों को पुलिस ने जाली नोटों के साथ पकड़ा है। इनमें से दो भाई बहन हैं और तीसरा बिचौलिया। जिनके नाम हैं अभिनव, सुमन वर्मा और विशाखा। तीनों जालसाज हरियाणा नंबर की एक ऑडी कार में मोहाली के जगतपुरा गांव में जाली नोट की डिलीवरी देने जा रहे थे, तभी रास्ते में ही पुलिस ने सबको धर दबोचा।
 
पुलिस के मुताबिक़, चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया में अभिनव नाम का शख्स नई करेंसी के नक़ली नोट छाप रहा था। पांच सौ और एक हजार के पुराने नोटों के साथ इन नोटों को बदला जा रहा था।
 
सिर्फ एक नोट असली, बीच में सब नक़ली
बता दें कि पिछले 20 दिनों में आरोपी क़रीब दो करोड़ रुपए के नक़ली नोट पुरानी करेंसी से बदल चुके थे। इसके साथ ही जाली करेंसी देते वक़्त नोटों की गड़डी के ऊपर और नीचे एक एक नोट असली होता था और बीच में सब नक़ली।
 
पुलिस के मुताबिक़, अभिनव पीएम मोदी के मेक इन इंडिया अभियान से भी जुड़ा रहा है। उसने नेत्रहीनों के लिए एक विशेष छड़ी बनाई थी, लेकिन किसी को नहीं पता था कि समाजसेवा की आड़ में ये शख्स जाली नोट का गोरखधंधा भी करता है। पुलिस अब ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों ने अब तक किस किस को पुरानी करेंसी के बदले नक़ली नोट दिए है।

Courtesy: National Dastak
 

Trending

IN FOCUS

Related Articles

ALL STORIES

ALL STORIES