नोटबंदी से वाराणसी बेहाल बैंकों के आगे लंबी लाइनें

नोटबंदी से पीएम नरेंद्र मोदी के चुनाव क्षेत्र वाराणसी का बुरा हाल है। यहां बैंकों के आगे आधी रात के तुरंत बाद लंबी लाइनें लग जाती हैं। कड़कड़ाती ठंड के बावजूद हर वक्त 300-400 लोग लाइन में होते हैं।

varanasi Bank

देखने से ही मामला समझ में आ जाता है। मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के बैंक ऑफ बड़ौदा की इस शाखा में लगी इस भीड़ का बुरा हाल है।  बैंक की यह शाखा शहर के पीलीकोठी इलाके में है।
 
नोटबंदी पर बढ़-चढ़ कर अतिशयोक्तिपूर्ण दावों ने इस पर होने वाले विमर्श को ढक दिया है। लेकिन असलियत क्या है, इसका अंदाजा पीएम नरेंद्र मोदी के चुनाव क्षेत्र के बैंक के बाहर लोगों की लाइन देकर ही लग जाता है। यह बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा है और जिस पीलीकोठी इलाके में यह स्थित है वहां हजारों बुनकर रहते हैं। हालांकि इनमें से कई सुविधासंपन्न वर्ग के भी हैं।
 
पीएम मोदी के चुनाव क्षेत्र के इन हालातों की तस्वीर 13 और 14  दिसंबर, 2016 की है। यानी नोटबंदी के बाद के 35वें और 36वें दिन की। लोगों की शिकायतें काफी ज्यादा हैं और उनके अंदर गुस्सा भरा हुआ है। हर रात, आधी रात के बाद से ही बैंकों के आगे एक नई लाइन शुरू हो जाती है। हर वक्त लाइन में 300 से 450 लोगों के लाइन होती है। ऐसे वक्त में भी जब ठंड लगातार बढ़ती जा रही है और तापमान 9 से 10 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच गया है। 
 
बैंक 11 बजे सुबह खुलता है। लोगों को पैसे देने की प्रक्रिया धीमी और थकाऊ है। कुछ ही लोगों को कैश मिल पाता है। वह भी जितनी जरूरत है उतना नहीं। उन्हें साफ कह दिया जाता है कि कैश नहीं है। यह चक्र लगातार चल रहा है और आगे भी चलता रहेगा।
 
अगर यह पीएम के चुनाव क्षेत्र के बैंकों की स्थिति है तो देश के बाकी जगहों का क्या होगा जहां शहर के कैमरे नहीं पहुंच पाते हैं। वहां, जहां हमारी-आपकी नजर नहीं पहुंच पाती है।

Trending

IN FOCUS

Related Articles

ALL STORIES

ALL STORIES