सूरत में निगम उपायुक्त पर यौन प्रताड़ना का मामला

गुजरात में सूरत नगर निगम के उपायुक्त केतन पटेल और चार अधिकारियों पर एक महिला कर्मचारी ने यौन प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है।

सूरत पुलिस के अनुसार, पीड़ित महिला दलित है जो सूरत नगर निगम के शहरी विकास विभाग में पहले काम करती थी। शिकायत के अनुसार, जुलाई 2014 से जून 2015 के बीच नगर निगम के अधिकारियों ने उसे प्रताड़ित किया। लालगेट थाने में की गई शिकायत में सूरत नगर निगम के उपायुक्त केतन पटेल, कंप्यूटर विभाग के राकेश राणा, इंजीनियर निरीष पटेल, सहायक इंजीनियर संजय पटेल और सेक्शन अधिकारी हेमलता देसाई के नाम शामिल किए हैं।

पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी उसे फोन भी करते थे, खुश करने को कहते थे और उसे मैसेज भेजते थे। पीड़ित महिला की उसी विभाग में कॉन्ट्रेक्ट पर काम करने वाली बेटी के पास भी ये आरोपी मैसेज भेजते थे।

मामले की जाँच सूरत पुलिस के अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ को सौंप दी गई है। एससी-एसटी सेल की सहायक आयुक्त नीता देसाई ने बताया है कि अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पहले सभी आरोपियों के बयान लिए जाएँगे, फोन कॉल और मैसेज के सबूतों का विश्लेषण किया जाएगा और फिर उनके खिलाफ ज़रूरी कार्रवाई की जाएगी।

मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी जवाब देने से बच रहे हैं।
 

Trending

IN FOCUS

Related Articles

ALL STORIES

ALL STORIES