बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि उसकी सरकार बनी प्रदेश में मुजफ्फरनगर जैसे दंगे नहीं होने देंगे। कानून-व्यवस्था दुरुस्त होगी होगी और पलायन रोका जाएगा।
बुधवार को बसपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने सपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा सरकार के काले कारनामों की जांच कराई जाएगी। बसपा की सरकार में लोगों को रोजगार दिलाया जाएगा। साथ ही लैपटॉप की जगह आर्थिक मदद दी जायेगी। सस्ता खाना और बिजली मुहैया कराई जाएगी।
मायावती ने वेस्ट के मुद्दों पर भी जोर दिया। कहा कि गन्ना किसानों को जल्द से जल्द भुगतान किया जायेगा। एक लाख तक के कर्जे माफ किये जायेंगे। साथ ही हाइकोर्ट बेंच का किया समर्थन। उन्होंने पलायन का मुद्दा भी छुआ और कहा बसपा सरकार में कोई पलायन नहीं होने दिया जाएगा।
कांग्रेस के समय सबसे अधिक पलायन हुआ। नोटबंदी के कारण भी लोगों का पलायन हुआ। प्रदेश में जनहित और कानून का राज कायम किया जायेगा। मायावती ने यह भी कहा कि अब कोई मूर्ति नहीं लगेगी। खोखले शिलान्यास नहीं होंगे । मायावती ने कहा कि बीजेपी सपा और कांग्रेस को बोलने का कोई अधिकार नहीं ।
वीडियो
Courtesy: LiveHindustan.com