Home Blog Page 2210

भाजपा राज में दलितों का हाल- सवर्णों ने दूल्हे को घोड़े से उतारकर भगाया

0

उज्जैन। मध्य प्रदेश के बड़नगर में एक दलित दूल्हे का घोड़े पर बैठकर बैंडबाजों के साथ निकलना गांव के सवर्णों को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने दलित युवक का वर बाना रुकवाकर उसे घोड़ी से उतारकर डरा-धमकाकर भगा दिया। 

Caste Bias

सवर्णों का कहना था कि गांव में अभी तक किसी दलित का बाना बैंडबाजें और घोड़े पर नहीं निकला हैं, आज भी नहीं निकलेगा। जिसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पुलिस बल की मौजूदगी में बाना निकलवाया गया। मामले में छह आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
 
थाना प्रभारी विवेक कनोड़िया ने बताया कि जाफला गांव के रणछोड़ पिता रामलाल के बेटे नीरज और बेटी सपना की शादी होना है। सोमवार को वर निकासी के दौरान नीरज घोड़ी पर बैठकर बैंडबाजों पर नाचते रिश्तेदारों के साथ निकला था।कुछ दूर पहुंचने पर गांव के जालमसिंह, रघुनाथसिंह आदि ने दलित वर को यह कहते हुए रोक दिया कि उनके गांव में किसी दलित का घोड़ी और बाजे के साथ प्रोसेशन नहीं निकला है। इसके बाद दूल्हा और उसकी बहन व पिता थाने पहुंचे और मामले की पुलिस में शिकायत की।
 
मामले की सूचना पर एसडीएम अवि प्रसाद, तहसीलदार सुदीप मीणा एवं थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ गांव पहुचा और पुलिस की मौजूदगी में दलित का प्रोसेशन निकलाया गया। पुलिस ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 एवं नियम, 1995 के अंतर्गत छहों आरोपियों पर केस दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक रामलाल के परिवार में बेटे-बेटी दोनों के विवाह का आयोजन है। सोमवार को प्रोसेशन के बाद नीरज की बारात ग्राम ऐरवास जिला उज्जैन जाएगी एवं बुधवार को बेटी सपना के विवाह के लिए जाफला में ही देवास से बारात आएगी। विवाद को देखते हुए दूल्हा-दूल्हन के दलित परिवार ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने पुलिस से अगले तीन दिनों तक गांव की गश्त लगाने के निर्देश दिया है।

Courtesy: National Dastak

 

अमित शाह की रैली में महिला ने जमकर मचाया हंगामा, रैली छोड़ भागे शाह, मोदी भक्तों ने महिला के साथ की हाथापाई, देखें वीडियो

0
नोएडा, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को भाजपा के ही राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा के लिए रैली करने आये थे। जैसे ही अमित शाह मंच पर पहुंचे। एक महिला उनके पीछे पीछे मंच तक पहुँच गयी। जैसे ही महिला अमित शाह के पास पहुंची अमित शाह की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों ने महिला को रोक लिया और मंच से नीचे ले गए।

Amit Shah

देखें वीडियो-

महिला जिसका नाम ब्रजलता है और मुंबई की रहने वाली है। वो महिला अपने साथ की जा रही जोर जबरदस्ती से नाराज हो गयी और उग्र हो गयी। देखते ही देखते महिला ने नारी शक्ति का परिचय देते हुए रौद्र रूप धारण कर लिया। महिला यमुना की सफाई के लिए अपनी बात अमित शाह तक पहुँचाना चाहती थी। महिलाओं के सम्मान की बात करने वाली भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने महिला को मंच से नीचे उतरवा दिया।

महिला ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए अमित शाह और पीएम मोदी को जमकर सुनाया। महिला का कहना था कि गंगा मैया और यमुना मैया की कसम खाकर उन्हें साफ़ करने की बात करने वाले पीएम मोदी ने अभी तक यमुना सफाई के लिए कुछ भी नहीं किया।

महिला का कहना है कि वो केंद्रीय मंत्री उमा भारती से भी मिल चुकी है और यमुना की सफाई की बात भी की लेकिन उमा भारती ने महिला को दिल्ली सरकार से बात करने को कहा दिल्ली सरकार यानि अरविन्द केजरीवाल से बात करने को कहा। महिला का कहना है कि अगर वो केजरीवाल से मिली तो समस्या का समाधान निकल जाएगा।

इस दौरान अमित शाह मंच पर अपना भाषण देते रहे है देखा की मामला ज्यादा बढ़ रहा है रो भाषण रोक कर वहां से खिसक लिए। मोदी भक्तों ने भाजपा के नारे महिलाओं के सम्मान का जबरदस्त नजारा पेश किया, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस दौरान महिला को काफी भला बुरा कहा वो शब्द यहाँ लिखे नहीं जा सकते जो बीजेपी और मोदी भक्तों ने महिला को कहे। महिला को मीडिया के सामने आने से रोकने के लिए उस महिला को चारों तरफ से घेर लिया और जबरन सभा से बहार ले जाने लगे। मोदी भक्तों ने काफी कोशिश की ताकि महिला की आवाज दब सके इसके लिए उन्होंने मोदी मोदी के नारे लगाये। लेकिन कहते हैं न की नारी शक्ति के आगे कोई टिक नहीं पाता उस महिला के साहस की वजह से ये खबर देश की जनता तक पहुँच पा रही है।

Courtesy: Dainik Aaj

‘इस तरह अपने गुनाहों को छुपा लेता है, जब मुल्क गुस्से में आता है वो रो लेता है’

0

लखनऊ। बीएसपी के कद्दावर नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने लखनऊ में आज एक चुनावी रैली को संबोधित किया। नसीमुद्दीन सिद्दीकी बीएसपी उम्मीदवार अरमान खान के लिए चुनाव प्रचार करने लखनऊ आए थे। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अब तक का सबसे बड़ा जुबानी हमला किया। वहीं सूबे की सपा सरकार को भी खरी खोटी सुनाईं।

Modi
 
लखनऊ के फाउंटेन चौराहा अकबरीगेट पर चुनावी जनसभा संबोधित करते हुए उन्होंने कहा "नरेंद्र मोदी ने बड़े-बड़े वादे किए हैं, लेकिन वह वादे भूल गए।" बसपा नेता ने कहा कि "मोदी अपने भाषण में कहा करते थे कि गरीबी दूर करेंगे, किसानों का कर्ज माफ करेंगे, विदेश से कालाधन लाएंगे और कहते थे कि अच्छे दिन आने वाले हैं, नरेंद्र मोदी ने इतना गलत प्रचार करके देश को लाइन में लगा दिया।" उन्होंने आगे कहा "नोटबंदी के दौरान गाँव के लोगो को बैंको के बाहर चार-चार दिन रजाई ले कर वही सोना पड़ा आज सत्ताईस दिन पूरे हो गये हैं, अभी भी स्थिति सामान्य नहीं है।" बीएसपी नेता ने कहा कि "मोदी जी कभी अपने भाषणों में धमकाते हैं और कभी वो सीना पीटने लगते हैं, प्रधानमंत्री बनने के बाद वह अब तक सात बार रो चुके है।" मोदी पर नसीमुद्दीन ने एक शेर पढ़ते हुए कहा "इस तरह अपने गुनाहों को छुपा लेता है, मुल्क जब गुस्से में आता है वो रो लेता है।"
 
उन्होनें कहा की वह चाय बेचते थे और उनकी माँ मजदूरी करती थीं। मैं पूछना चहता हूं "उन्होंने 80 करोड़ के कपड़े पहन डाले मोदी जी ये काला धन है या सफेद अगर आप नही बताओगे तो लखनऊ की जनता जवाब देगी तो आप भूल नही पाओगे ये ड्रामा कबतक चलेगा।" बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपने घोषण प्रत्र में कहा है "मैं मन्दिर बन बनवाऊंगा चुनाव घोषित हो चुके है अब मन्दिर बन बनवाएंगे।"  सुप्रीम कोर्ट ने आदेश किया है चुनाव में इस तरह की कोई बात नही करेगा। उन्होंने कहा कि "चुनाव आयोग से मेरी अपील है कि अमितशाह को गिरफ्तार किया जाए।"
 
उन्होंने सपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि "अखिलेश ने क्या काम किया उनके पिता कह चुके हैं कि आप ने इतना काम नहीं किया पूरे उत्तर प्रदेश में 500 दंगे करा दिये, मुजफ्फरनगर के दंगे ने सबको हिला कर रख दिया है, दादरी में अखलाख को घसीटा गया कहते है काम बोलता है चुनाव में पब्लिक इसका जवाब देगी, दंगे होते नही कराए जाते है कहते है काम बोलता है अगर काम अच्छा काम किया होता तो गठबंधन की क्या जरूरत थी उन्होने कहा कांग्रेस खाट सभा करती रही उसकी खाट उठ गयी है कांग्रेस डूबता जहाज है।"

Courtesy: National Dastak