Home Blog Page 2216

गली के गुंडों की भाषा बोलकर प्रधानमंत्री की गरिमा को तार-तार कर रहे मोदी- मायावती

0

 

गली के गुंडों की भाषा बोलकर प्रधानमंत्री की गरिमा को तार-तार कर रहे मोदी- मायावती
 

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यूपी में की जा रही रैलियों में भाषा के इस्तेमाल को लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने निशाना साधा है। मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजनीति के स्तर को इतना गिरा दिया है जो किसी भी प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बावजूद भी नरेंद्र मोदी लोकसभा आमचुनाव की तरह ही यहाँ हो रहे विधानसभा आमचुनाव में भी निचले स्तर की राजनीति व असभ्य भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं जो कि पूरी तरह से अशोभनीय है। 
 
राज्यसभा सांसद मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा आम चुनाव हेतु बीजेपी की रैलियों में जिस प्रकार की सस्ती व असभ्य भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है वह प्रधानमंत्री पद की गरिमा के खिलाफ है। उन्होंने कुछ इसी प्रकार की गली-कूचे वाली भाषा का इस्तेमाल व उसी प्रकार का व्यवहार दिल्ली, बिहार व पश्चिम बंगाल आदि राज्यों के विधानसभा आमचुनाव में किया था जिसको उन प्रदेशों की आमजनता ने कतई पसन्द नहीं किया और उन राज्यों में बीजेपी को जबर्दस्त तौर पर हार का सामना करना पड़ा।
 
संभव है कि यू.पी. की जनता भी वर्तमान विधानसभा के आमचुनाव में उनका व उनकी पार्टी का वही शर्मनाक हाल करे, जिसकी आशंका की भय से ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गलतबयानी के साथ-साथ खासकर बीएसपी के खिलाफ अनर्गल व मिथ्या आरोप लगाने का प्रयास कर रहे हैं।
 
मायावती ने कहा कि नोटबन्दी के अपरिपक्व फैसले के कारण देश की 90 प्रतिशत ईमानदार मेहनतकश आमजनता को जो जनपीड़ा हुई है व लोकसभा आमचुनाव की इनकी वादाखिलाफी के फलस्वरूप बीजेपी व मोदी सरकार का जो विश्वासघाती चेहरा आमजनता के सामने आया है, उस पर से लोगों का ध्यान बांटने के लिये ही बीजेपी तरह-तरह की नाटकबाजी कर रही है। इतना ही नहीं निचले स्तर की घृणित राजनीति पर भी उतर आयी है, जो अति-निन्दनीय है।
 
Courtesy: National Dastak

अमित शाह की रैली में महिला ने जमकर मचाया हंगामा, रैली छोड़ भागे शाह, मोदी भक्तों ने महिला के साथ की हाथापाई, देखें वीडियो- Dainik aaj

0

नोएडा, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को भाजपा के ही राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा के लिए रैली करने आये थे। जैसे ही अमित शाह मंच पर पहुंचे। एक महिला उनके पीछे पीछे मंच तक पहुँच गयी। जैसे ही महिला अमित शाह के पास पहुंची अमित शाह की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों ने महिला को रोक लिया और मंच से नीचे ले गए।

देखें वीडियो-

महिला जिसका नाम ब्रजलता है और मुंबई की रहने वाली है। वो महिला अपने साथ की जा रही जोर जबरदस्ती से नाराज हो गयी और उग्र हो गयी। देखते ही देखते महिला ने नारी शक्ति का परिचय देते हुए रौद्र रूप धारण कर लिया। महिला यमुना की सफाई के लिए अपनी बात अमित शाह तक पहुँचाना चाहती थी। महिलाओं के सम्मान की बात करने वाली भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने महिला को मंच से नीचे उतरवा दिया।

महिला ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए अमित शाह और पीएम मोदी को जमकर सुनाया। महिला का कहना था कि गंगा मैया और यमुना मैया की कसम खाकर उन्हें साफ़ करने की बात करने वाले पीएम मोदी ने अभी तक यमुना सफाई के लिए कुछ भी नहीं किया।

Story here

 

टाटा ने बेच दी सरकारी जमीन, झारखंड को 4762 करोड़ की चोट पहुंचाई : सीएजी -Dainik Bhaskar

0

रांची.नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) ने झारखंड को 11,676 करोड़ रुपए राजस्व का नुकसान होने का खुलासा किया है। इनमें सिर्फ टाटा प्रबंधन के कारण 4762 करोड़ का नुकसान हुआ। सरकार ने भी इनमें से 99 फीसदी को सही माना।

संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने वर्ष 2015-16 के राजस्व प्रबंधन पर सीएजी की रिपोर्ट गुरुवार को विधानसभा में पेश की। रिपोर्ट में टाटा व डीवीसी समेत कई कंपनियों और सरकार के राजस्व उगाही करने वाले विभागों के कार्यकलापों पर गंभीर टिप्पणी की गई है। इसमें कहा गया है कि 11,676 करोड़ रुपए के नुकसान में से 10,282 करोड़ रुपए अभी भी वसूले जा सकते हैं। शेष 1394 करोड़ रुपए की वसूली संभव नहीं है।

Story