Home Blog Page 2218

यूपी में बीजेपी को गुटखे का भरोसाः बीजेपी गुटखा लॉन्च

0

लखनऊ। बीजेपी चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश में मतदाताओं को रिझाने के लिए सभी हथकंडे अपना रही है। अब बीजेपी सूबे में गुटखे के पाउच पर प्रचार करके राज्य के मतदाताओं का प्रयास कर रही है।

bjp
 
उत्तर प्रदेश में गुटखा खाने वालों की खासी तादाद है। जिसके चलते बीजेपी ने गुटखा तंबाकू और खैनी के पाउच पर अपना चुनाव चिन्ह छपवा कर प्रचार करा रही है। इतना ही नहीं इन पाउच का रंग परंपरागत रंग से हटकर भगवा हो गया है। इन पाउच के ऊपर बीजेपी को वोट देने की अपील की गई है।
 
प्रचार अभियान में जुटे बीजेपी कार्यकर्ता  प्रचार के दौरान लोगों को गुटखा तंबाकू और खैनी बांटते हैं। उनके बांटे जाने वाले पाउच पर बीजेपी का चुनाव निशान कमल छपा है। जिसमें बीजेपी को वोट देने की अपील की गई है।
 
आपको बता दें कि सूबे में वोटिंग करने का समय हफ्ते भर शेष है। उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा।

Courtesy: National Dastak

मुस्मिल लड़की ने किया कमाल, छह भाषाओं में तैयार किया मोबाइल एप्लीकेशन

0

अमरावती। महाराष्ट्र के अमरावती की रहने वाली मुस्लिम लड़की नीलोफर ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जिससे उनकी प्रशंसा देश भर में हो रही है। नीलोफर ने छह भाषाओं में  मोबाइल एप्लीकेशन तैयार किया है जिसके चलते उन्हें पुणे में अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जाएग।

नीलोफर के तैयार किए गए मोबाइल एप्लीकेशन की सबसे बड़ी विशेषता यह है किस इससे आम लोग विश्व प्रसिद्ध डॉक्टर्स से अपनी बीमारी का मुफ्त इलाज और सलाह ले सकते हैं। ये मोबाइल एप्लीकेशन दुनिया की छह भाषाओं में है। उनके इस कारनामें के लिए उन्हें अंतर्राष्ट्रीय इन्वेशन ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। 
 
प्रदेश 18 के मुताबिक नीलोफर ने कहा कि समाज में लड़कियों की शिक्षा सयम की जरूरत है। उनका मानना है किसी भी देश की तरक्की का दारोमदार राष्ट्र का शैक्षिक विकास होता है। अगर देश की लड़कियां शिक्षा के क्षेत्र में विकास करती हैं तो जाहिर है देश का विकास होगा।
 
नीलोफर मुस्लिम समुदाय से आती हैं जहां लड़कियों को शिक्षा के मामले में तरजीह नहीं दी जाती। मुस्लिम समाज में ज्यादातर लड़कों को प्राथमिकता दी जाती है। जिसके चलते लड़कियां शिक्षा के क्षेत्र में बहुत पीछे रह जाती हैं। नीलोफर ने अपने कारनामे से मुस्लिम समाज में नई मिसाल पेश की है।

Courtesy: National Dastak

मोदी सरकार ने करोड़ों रुपये फूंक डाले कैशलेस का मतलब समझाने में

0

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने नोटबंदी के बाद डिजिटल भुगतान के प्रचार पर करीब 94 करोड़ रुपये खर्च कर डाले। मोदी सरकार की तरफ से प्रचार के जरिए लोगों को कैशलेस भुगतान और ऑनलाइन बैंकिग की तरफ आकर्षित करने के लिए कार्यक्रम चलाए गए। सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने राज्यसभा में बृहस्पतिवार को एक लिखित जवाब में इसकी जानकारी दी। 

Modi

सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने बताया कि 9 नवंबर 2016 से इस साल 25 जनवरी तक जारी विज्ञापनों के लिए डीएवीपी ने 14.95 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। उन्होंने कहा कि डीएवीपी में अखबारों को कैशलेस भुगतान करने की परंपरा रही है। 
 
नोटबंदी की लोकप्रियता पर किए गए कुल खर्च के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि डिजिटल भुगतान के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने के लिए कुल 93,93,28,566 रुपये खर्च किए गए हैं।
 
सरकार ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण इलाकों में भी तमाम कार्यक्रम चलाए गए। जनता के लिए डिजिटल भुगतान आसान बनाने के लिए सरकार ने भीम (BHIM) ऐप भी लॉन्च किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगभग हर मंच से डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने की बात करते दिखे।

Courtesy: National Dastak

अमित शाह की रैली में खाली पड़ी रहीं कुर्सियां, मेरठ में कम भीड़ की वजह से ही नहीं की पैदल यात्रा

0

बुलंदशहर। यूपी चुनावों में बीजेपी नोटबंदी के मुद्दे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है और लोग इस पर सुनना चाहते हैं। दिसंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी बहराइच रैली रद्द करनी पड़ी। इसके पीछे खराब मौसम का हवाला दिया गया। हालांकि बाद में लोगों ने वहां के हालातों का जायजा लेते हुए फोटो डाले। उससे पता चला कि यहां पीएम को सुनने के लिए लोग ही नहीं पहुंचे थे। ऐसा ही हाल अब अमित शाह और तमाम भाजपा नेताओं की रैलियों का हो रहा है। 

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को खुर्जा के पोलिटेक्नीक में सभा को सम्बोधित कर रहे थे। सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने अखिलेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। वहीं कांग्रेस से गठबंधन पर भी चुटकी ली। इस दौरान अमित शाह जनसभा में अपेक्षा से कम भीड़ रही। सभा के दौरान अधिकांश कुर्सियां जनसभा में अंत समय तक खाली पड़ी रहीं।
 

इसके बाद अमित शाह मेरठ में पैदल यात्रा करने वाले थे। लेकिन यूपी की जनता ने अमित शाह की पैदल यात्रा में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। जिसके चलते अमित शाह को पैदल यात्रा रद्द कर कार से रोड शो करना पड़ा। हालांकि शाह ने पैदल यात्रा रद्द करने के पीछे मेरठ में बीते कल हुई हत्या को वजह बताया। 

हालांकि कम भीड़ के बावजूद भी अमित शाह ने खुर्जा में जनसभा को संबोधित करने का दम दिखाया। उन्होंने कहा कि अभी-अभी दो  शहजादे इकट्ठा हुए हैं। एक ने देश लूटा है तो एक ने प्रदेश लूटा हैं। अब दोनो मिलकर यूपी लूटने चले हैं। सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 15 साल से इस उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा, सपा-बसपा का एक क्रम चल रहा हैं। इस क्रम ने यूपी को बर्बाद कर दिया था। यूपी पिछड़ती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि 15 किसी व्यक्ति के जीवन में बहुत बड़ा काल खण्ड होता हैं। मित्रों 15 साल में कई ऐसे राज्य, जहां बीजेपी का शासन हैं कहा से कहां निकल गए। कहा कि विकास के मामले में बीजेपी शासित राज्य कहां से कहां निकल गए। 
 

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सारे कटटीघर बंद कर दिए जायेंगे। बीजेपी की सरकार बनने के बाद यूपी के नौजवान युवाओं को रोजगार दिया जायेगा। सरकार बनने के साथ ही 70 लाख युवाओं को नौकरी दी जायेगी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जनसभा में समय से पहुंच गए थे। लेकिन अमित शाह की रैली में अपेक्षा से कम भीड़ रही। सभा के दौरान अधिकांश कुर्सियां जनसभा में अंत समय तक खाली पड़ी रही।
 

Courtesy: National Dastak