Home Blog Page 2220

विकास रूपी बिजली के तारों को हटाकर निकाला गया ‘विकास रथ’

0

आगरा। यूपी विधानसभा चुनावों की तैयारी के मद्देनजर यूपी के सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपना दूसरा रोड शो आगरा में कर रहे हैं। इससे पहले लखनऊ में दोनों नेताओं ने एक साथ रोड शो किया था। फिलहाल दोनों नेता फिर से आगरा में रोड शो करने वाले हैं। लेकिन इस बीच एक मजेदार वाक्या सामने आया है।

Rahul Akhilesh

दरअसल लखनऊ में दोनों नेताओं के रोड शो की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी, जिसमें अखिलेश और राहुल जब रोड शो के दौरान लखनऊ के कैसरबाग इलाके से गुजर रहे थे तो वहां रास्ते में लटकते बिजली की तारों ने दोनों नेताओं को खासा परेशान किया था। 
 
राजधानी लखनऊ की तंग गलियों से गुजरते राहुल गांधी और अखिलेश यादव के रोड-शो पर बिजली के तार सुरक्षा को खतरा बनकर लटकते रहे। दोनों नेताओं की सुरक्षा करने में लगे जवान लाठी डंडे लेकर तारों को हटाने की मशक्कत करते देखे गए। इस दौरान लगातार खतरा बरकरार रहा।

बिजली की तारों से दोनों नेताओं को बचाने के लिए वहां मौजूद उनके बॉडीगार्ड को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। जिसको देखते हुए इस बार रोड शो से पहले ही सड़को और गलियों मे लगे तार हटाए गए हैं। जिससे नेताओं को कोई दिक्कत न हो।

Courtesy: National Dastak

भाजपा राज में टीचर की कार साफ़ कर रहे स्कूली बच्चे

0

मध्यप्रदेश । भारत में द्रोणाचार्यों द्वारा एकलव्य का अंगूठा काटने की पौराणिक परम्परा रही है। मामला मध्य प्रदेश के कटनी ब्लॉक का है। जिले की एक प्राथमिक पाठशाला में टीचर विजय तिवारी ने छात्रों को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “स्वच्छता अभियान” से जुड़े कार्यक्रम में भेजने से ज्यादा जरूरी समझा अपनी गाड़ी धुलवाना। जब गाड़ी धोते बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया में आ गईं तो जिलाधिकारी जागे और जिला पंचायत सीईओ को टीचर को निलंबत करने का आदेश दिया।

Shivraj Singh Chauhan

कटनी के भनपुरा नंबर 2 के गांव में स्थित प्राथमिक पाठशाला के बच्चों  को स्वच्छता कार्यक्रम से जुड़े एक कार्यक्रम में शामिल होना था। जब स्वच्छता प्रेरक प्राथमिक पाठशाला में बच्चों को लेने पहुंचे तो हेडमास्टर ने उनसे कहा कि बच्चे कार्यक्रम में नहीं जाएंगे। थोड़ी छानबीन में सामने आया कि जब हेडमास्टर बच्चों को स्वच्छता कार्यक्रम में नहीं भेजने की बात कह रहे थे उस समय स्कूल के बच्चे अपने टीचर विजय तिवारी की गाड़ी धो रहे थे।

जाहिर है हेडमास्टर के लिए अपनी गाड़ी की सफाई सबसे ज्यादा जरूरी थी और देश के भविष्य नौनिहालों को उन्होंने अपनी जरूरत पूरा करने में लगा रखा था। बहरहाल, जब ये मामला सामने आया तो जिलाधिकारी विशेष गढ़पाले ने इसे गंभीरता से लिया। गढ़पाले ने मामले पर तत्काल कार्रवाई का आदेश जारी किया। डीएम के जागते ही जिला पंचायत के सीईओ भी जागे और उन्होंने टीचर विजय तिवारी को निलंबित कर दिया।

Courtesy: National Dastak
 

तो ट्रोलरों के सहारे बीजेपी जितना चाहती है यूपी चुनाव : सोशल मिडिया वार रूम का जायजा

0

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सोशल मीडिया रणनीति काफी विवादों में रही है। हाल ही में एक पत्रकार ने किताब लिखकर दावा किया है कि पार्टी की सोशल मीडिया टीम विपक्षी नेताओं को चुन-चुन कर निशाना बनाती है। चार फरवरी से आठ मार्च के बीच पांच राज्यों के विधान सभा चुनावों के लिए मतदान होना है। 

BJP War Room

इन राज्यों में सबसे ज्यादा निगाहें उत्तर प्रदेश के चुनाव पर हैं। देश के सबसे अधिक संसदीय सीटों वाले प्रदेश में भाजपा सोशल मीडिया कैंपेन  चला रही है
 
लखनऊ स्थित पार्टी के सोशल मीडिया कार्यालयय में कई अलग-अलग टीमें काम करती हैं। इस दफ्तर में सोशल मीडिया, सोशल मीडिया वार रूम, डाटा टीम, कॉन्फ्रेंस रूम और चुनाव कॉल सेंटर हैं।
 
जानकार  बताते हैं कि इस सोशल मीडिया कार्यालय में  रोजमर्रा के मुद्दों पर हाई-एंड ग्राफिक्स और वीडियो बनाए जाते हैं जिन्हें अलग-अलग सोशल मीडिया माध्यमों पर पोस्ट किया जाता है। जानकार  बताते हैं, “पिछले दो महीनों से करीब छह हजार व्हाट्सऐप ग्रुप में मैसेज भेजा जाता है। उसके बाद करीब एक हजार ग्रुप और बनाए गए। ये ग्रुप पार्टी वर्कर के नहीं है बल्कि आम लोगों के हैं। हमारे पोस्ट इन ग्रुप के जरिए लाखों तक पहुंचते हैं।”

Courtesy: National Dastak