Home Blog Page 2221

Smriti Irani comes to rescue of Twitter’s right-wing vicious trolls followed by PM Modi

0

Union Textile Minister, Smriti Irani, on Friday made a passionate defence of some of Twitter’s right-wing vicious trolls, who were followed by Prime Minister Narendra Modi.

Trinamool Congress leader, Derek O’Brien, on Thursday had raised the much-talked about issue of right-wing abusive trolls allegedly enjoying tacit approval of PM Modi.

smriti irani twitter trolls

Speaking in the Rajya Sabha, O’Brien named some of the individuals who were notorious for their abusive behaviour on the microblogging site adding that some had been suspended by Twitter including Bhaksala (run by Rahul Raj) and Mahiviram.

He had said, “”Twenty six Twitter handles that give out rape threats, communal threats are followed by the Prime Minister of India. Twenty six. Two of these handles have been suspended by Twitter. Now this is not Trinamool or Congress or CPM or DMK, this is an international company called Twitter.”

 

He went on to say, “Where are we headed, sir? And these Twitter trolls, they are paid handles. And they are invited and this is not some private thing, they are public information, it is even published now in a book. They are invited now to the Prime Minister’s house for a nice social digital media party.”

Responding to the TMC leader’s comments, Union Textile Minister, Smriti Irani, urged the Rajya Sabha chairman to expunge from Thursday’s parliamentary records the name taken by O’Brien.

She said, “An individual was named yesterday by my colleague Derek O’Brien, that individual is not a politician, not a celebrity… he’s a common citizen who has the right to free speech but does not enjoy the privilege of this house.

“As the convention of this house, I am beseeching you, kindly expunge the name of an individual as you’ve done on many occasions so the individual who cannot defend himself do so.”

As expected, one of the abusive troll Twitter handle, Bhaksala, was quick to thank Irani.

His tweet read, “Thanks a lot @smritiirani ma’am. Thanks a lot. You spoke for the millions of commoners like me.”

Abusive trolls enjoying Modi’s blessings has been a topic of intense social media debate but even in the face of incessant criticism from intellectuals and hosts of civil rights activists, the prime minister has not stopped following them. Critics say that the abusive trolls in question form the infamous Twitter army of the saffron party.

Courtesy: Janta Ka Reporter
 

ट्रंप ने सवाल पूछने वाले पत्रकार को बाहर फिंकवा दिया था..वीडियो देखें

0

इन दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के ख़िलाफ़ पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं। यहाँ तक कि परंपरा तोड़ते हुए निवर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी कह दिया है कि अगर अमेरिकी मूल्य ख़तरे में हों तो प्रतिवाद में उठ खड़े होना लोगों का हक़ है।

इस बीच ट्रंप का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वे एक वरिष्ठ पत्रकार को अपनी प्रेस कान्फ्रेंस से बाहर फिंकवा रहे हैं। यही नहीं उनके सुरक्षाकर्मी ने पत्रकार को देश से बाहर जाने को कहा था। घटना 2015 की है जब ट्रंप प्रचार में जुटे थे। यूनीविज़न से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार जॉर्ज रामोस ने तब ट्रंप से सवाल किया था कि वे कैसे 11 मिलियन लोगों को देश से बाहर भेज देंगे। ट्रंप काफ़ी नाराज़ हुए और उनके सुरक्षाकर्मी ने रामोस को प्रेस कान्फ्रेंस से बाहर कर दिया। रामोस कहते रहे कि वे अमेरिकी नागरिक हैं, लेकिन सुरक्षाकर्मी ने कहा – मेरे देश से बाहर चले जाओ।

इससे पहले रामोस लगातार कहते रहे कि सवाल पूछना उनका हक़ है और वे सवाल पूछते रहेंगे। ट्रंप न पहले तो कई बार सिट डाउन कहा और फिर सुरक्षाकर्मी को जबरदस्ती बाहर करने का इशारा कर दिया।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद कहा जा रहा है कि ट्रंप की असलियत पहले ही साफ़ थी, ग़लती उनकी है जिन्होंने धोखा खाया।
 

Defensive BJP leader calls Aaj Tak journalist sympathiser of AAP and Congress

0

Punjab goes to polls on 4 February as voters across the state remain angry against the ruling Akali-BJP alliance, which has governed the state for the last 10 years.

Corruption, criminalisation of politics and drugs are some of the key issues that are likely to influence the decisions of Punjab’s voters on Saturday.

aaj tak journalist

Last week, Hindi news channel, Aaj Tak organised a debate show with live audience in Amritsar, where representatives from all key parties were invited. But, as the channel’s anchor, Anjana Om Kashyap, pointed out, the Akali Dal refused to send its representative allegedly to avoid embarrassing questions from the members of the live audience. Instead, a local BJP leader, Tarun Chugh, was sent to represent the alliance.

The video of Chugh’s heated argument with Kashyap has now gone viral on social media platforms. In the video, Chugh desperately seeks to evade a question from an elderly member of the audience, who accused the ruling alliance of causing ruins to an otherwise prosperous Punjab.

Faced with a tough questions, Chugh then calls the journalist moderating the debate a sympathiser of Aam Aadmi Party and Congress. These two parties are making a serious bid to wrest power from the Akali Dal and BJP in Punjab.

Chugh’s response clearly doesn’t go down well with the audience, who respond with loud boos and heckling.
 

Courtesy: Janta Ka Reporter

गुजरात दंगों के मामले में 15 साल बाद बरी हुए 26 मुस्लिम आरोपी

0

गांधीनगर। गुजरात के गांधीनगर जिले के कलोल की एक अदालत ने 2002 में हुए गोधरा कांड के बाद हुई हिंसा के 26 आरोपियों को पर्याप्त सबूतों के अभाव के चलते बरी कर दिया है। मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाले इन लोगों पर गोधरा में ट्रेन को आग लगाने के बाद पलियाड गांव में दंगे फैलाने, आगजनी और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप था।  

Court
 
कोर्ट ने कहा कि 28 फरवरी 2002 में हुई हिंसा के मामले में कोर्ट के सामने पर्याप्त सबूत नहीं पेश किए। जिसके चलते कोर्ट ने आरोपियों को बरी करने का आदेश दिया।
 
जनसत्ता के अनुसार, बरी किए गए आरोपियों नें ज्यादातर पलियाड गांव के रहने वाले है जबकि तीन आरोपी अहमदाबाद के हैं। अडिशनल सेशन जज बीडी पटेल के अनुसार शकीलाबेन अजमेरी, अब्बासमियां अजमेरी, नजुमियां सैयद जैसे गवाह भी कोर्ट में अपने बयान से मुकर गए उन्होंने 500 लोगों की भीड़ में उन लोगों को पहचानने से इंकार कर दिया। इन गवाहों के मुताबिक पुलिस ने मनमाने ढंग से आरोपियों के नाम लिखे थे। 
 
कोर्ट ने वकील की इस बात से सहमत होते हुए कहा कि इस मामले में जांच ठीक तरह से नहीं की गई और यह बात जांच कर रहे अधिकारी ने भी मानी है। कोर्ट ने कहा कि गवाह भी अपनी बात से मुकर गए, जबकि स्वतंत्र गवाह ने भी अभियोजन पक्ष की शिकायत का समर्थन नहीं किया। कोर्ट ने कहा कि मामले की जांच कर रहे अफसर और गवाहों की मौत हो चुकी है। कई गवाह पलियाड गांव छोड़ चुके हैं। इसलिए सभी दस्तावेजों में रखते हुए यह साबित हुआ है कि दोनों पक्षों में समझौता हुआ है क्योंकि यहां पर्याप्त सबूतों की कमी है।

Courtesy: National Dastak
 

उस्ताद इमरत खान ने मोदी सरकार से मिलने वाले पद्म श्री सम्मान को लेने से किया इंकार

0

मशहूर सितार एवं सुरबहार वादक उस्ताद इमरत खान ने पद्मश्री पुरस्कार ठुकरा दिया क्योंकि यह ‘‘बहुत देर’ से दिया जा रहा है और उनके ‘‘विश्वव्यापी शोहरत और योगदान’ के अनुरूप नहीं है।

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुरस्कार देरी से मिलने पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘भारत सरकार ने 82 साल की उम्र में मेरी जिंदगी के आखिरी लम्हों में मुझे पद्मश्री पुरस्कार के लिए चुना है।

जहां, मैं इस कदम के पीछे की अच्छी मंशा स्वीकार करता हूं, बिना किसी पूर्वग्रह पाले मेरे इसपर मिश्रित विचार हैं। यह शायद कई दशक बाद आया है। मेरे जूनियर पद्मभूषण पा चुके हैं।’’

उन्होंने कहा कि उनके जूनियर्स को पहले ही पद्म भूषण सम्मान से नवाजा जा चुका है। लिहाजा पद्मश्री दिए जाने के फैसले से उन्हें मिश्रित भावनाओं की अनुभूति हो रही है।

Courtesy: Janta Ka Reporter