Home Blog Page 2226

महंगाई का झटका: 67 रुपये बढ़ी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत

0

पांच राज्यों में चल रही विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच तेल कंपनियों ने घरेलू व व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडरों की कीमत में बढ़ोतरी कर झटका दिया है।

एक फरवरी से लागू होने वाली नई दरों के बाद 14.2 किग्रा भार का घरेलू सिलेंडर 67 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 624 की जगह 691 रुपये में मिलेगा।

इससे सब्सिडी कोटा पाने वाले उपभोक्ताओं के लिंकअप खाते में वृद्धि बाद जमा होने वाली सब्सिडी राशि भी 187.29 से बढ़कर 254.20 रुपये हो जाएगी।

वहीं, 19 किग्रा का व्यावसायिक सिलेंडर 140 रुपये की वृद्धि के साथ 1190 की जगह अब 1330 रुपये में मिलेगा।

इसी तरह पांच किलो के छोटे नॉन सब्सिडी सिलेंडर की कीमत में 23.50 रुपये की वृद्धि होने से अब यह सिलेंडर 252 रुपये में मिलेगा।

Courtesy: Amar Ujala

VIDEO-सरकार बनी तो नहीं होने देंगे मुजफ्फरनगर जैसे दंगे: मायावती

0

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि उसकी सरकार बनी प्रदेश में मुजफ्फरनगर जैसे दंगे नहीं होने देंगे। कानून-व्यवस्था दुरुस्त होगी होगी और पलायन रोका जाएगा।

mayawati

बुधवार को बसपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने सपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा सरकार के काले कारनामों की जांच कराई जाएगी। बसपा की सरकार में लोगों को रोजगार दिलाया जाएगा। साथ ही लैपटॉप की जगह आर्थिक मदद दी जायेगी। सस्ता खाना और बिजली मुहैया कराई जाएगी। 

मायावती ने वेस्ट के मुद्दों पर भी जोर दिया। कहा कि गन्ना किसानों को जल्द से जल्द भुगतान किया जायेगा। एक लाख तक के कर्जे माफ किये जायेंगे। साथ ही हाइकोर्ट बेंच का किया समर्थन। उन्होंने पलायन का मुद्दा भी छुआ और कहा बसपा सरकार में कोई पलायन नहीं होने दिया जाएगा। 

कांग्रेस के समय सबसे अधिक पलायन हुआ। नोटबंदी के कारण भी लोगों का पलायन हुआ। प्रदेश में जनहित और कानून का राज कायम किया जायेगा। मायावती ने यह भी कहा कि अब कोई मूर्ति नहीं लगेगी। खोखले शिलान्यास नहीं होंगे ।  मायावती ने कहा कि बीजेपी सपा और कांग्रेस को बोलने का कोई अधिकार नहीं ।

वीडियो

Courtesy: LiveHindustan.com
 

मुकेश अंबानी के चैनलों ने यूपी में संभाला बीजेपी के लिए मोर्चा

0

लखनऊ। एक दिन पहले ही दैनिक भास्कर ने चुनाव आयोग के स्पष्ट निर्देश के बावजूद कुछ ऐसी होर्डिंग यूपी के चुनावों को लेकर लगाई थी जिसमें मायावती और अखिलेश यादव को विलेन की तरह पेश किया गया था। दैनिक भास्कर ने बिना नाम लिए ही भाजपा के चुनाव प्रचारक की तरह काम करना शुरू कर दिया है। Times Now-VMR ने भी एक सर्वे में बीजेपी को 202 सीटें दिलाकर बीजेपी को जीत दिलाने की नींव रखी थी। 

Amit Shah

अब ऐसा ही कुछ किया है रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी के न्यूज चैनल ग्रुप नेटवर्क 18 ने। इस चैनल ग्रुप ने यूपी चुनाव के समय भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह के इंटरव्यू की बड़ी-बड़ी होर्डिंग लगाकर ऐसे दिखाया है जैसे वह बीजेपी का प्रचार कर रहा है। यह होर्डिंग लखनऊ के समता मूलक चौराहे पर लगी है।
 
प खुद इस होर्डिंग को देखकर अनुमान लगाइए क्या यह एक न्यूज है या यह एक पेड न्यूज है? क्या इसमें चैनल अपना प्रचार कर रहा है या फिर वह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और बीजेपी का प्रचार कर रहा है? शायद यह बीजेपी के लिए मीडिया कैंपेन है।
 
अब आप सोचिए कि रिलायंस के मुखिया मुकेश अंबानी का चैनल अमित शाह और बीजेपी का प्रचार क्यों कर रहा है। शायद वह पीएम मोदी के अहसानों का कर्ज चुका रहा है। क्योंकि पीएम मोदी ने भी रिलायंस के जियो का प्रचार किया था और पूरे देश में रिलायंस जियों के उपभोक्ता बढ़ाने में मदद की थी। हालांकि बाद में मोदी की फोटो प्रयोग करने के आरोप में रिलायंस पर मात्र 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया था।

Courtesy: National Dastak