Home Blog Page 2240

500 आदिवासी छात्राओं की मौत पर मानवाधिकार आयोग ने भाजपा सरकार को किया तलब

0

मुंबई। महाराष्ट्र के भाजपा मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे आश्रम स्कूलों में आदिवासी समुदाय की 500 से ज्यादा छात्राओं की संदिग्ध हालात में मौत और यौन शोषण की रिपोर्ट पर सफाई मांगी है। मीडिया में आई खबरों को अपने ध्यान में लाते हुए एनएचआरसी ने राज्य के मुख्य सचिव को नोटिस भेजा है। नोटिस में छह हफ्ते के भीतर इस गंभीर मुद्दे पर रिपोर्ट देने को कहा गया है।

Maharashtra CM

एनएचआरसी ने राज्य सरकार के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि आश्रम स्कूलों में 740 आदिवासी विद्यार्थियों की मौत के मामले में एनएचआरसी ने 10 अक्टूबर 2016 को नोटिस भेजा था। जवाब नहीं आने पर एक रिमाइंडर 26 नवंबर को भेजा गया लेकिन इसके बावजूद कोई रिपोर्ट नहीं दाखिल की गई।
 
आयोग ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट में जीवन के अधिकार और स्कूली छात्राओं की गरिमा के उल्लंघन का संकेत मिलता है। इसमें अधिकारियों की उदासीनता और लापरवाही को भी उजागर किया गया है। 

मीडिया ने बीते सप्ताह बताया कि अधिकारियों ने नाबालिग लड़कियों के मासिक धर्म का रिकॉर्ड बनाया था और मासिक धर्म नहीं आने या छुट्टियों से वापस आने पर उनका गर्भावस्था परीक्षण कराया जाता था। यह अनैतिक कार्य बिना उनके माता-पिता की सहमति के किया जाता था। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब एक जनजातीय लड़की दिवाली की छुट्टियों में घर आई थी और उसने पेट दर्द की शिकायत की।
 
बाद में उसके साथ स्कूल में हुए यौन शोषण की बात सामने आई। बुलधाना जिले के खामगांव के इसी स्कूल की एक और 12 साल की लड़की का कथित रूप से एक सफाईकर्मी ने यौन शोषण किया था। इस स्कूल में 70 छात्राएं हैं लेकिन एक भी महिला अधीक्षक नहीं है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक राज्य संचालित या सहायता प्राप्त जनजातीय आवासीय स्कूलों की संख्या करीब 1100 है।

एनएचआरसी ने इस बात का भी जिक्र किया कि ऐसी रिपोर्ट हैं कि बीत 15 साल में 1500 विद्यार्थियों की इन स्कूलों में मौत हो चुकी है जिनमें 700 लड़कियां थीं और जिनके बारे में शक है कि इनकी मौत यौन शोषण के कारण हुई।

Courtesy: National Dastak

न्याय की उम्मीद छोड़ चुके हैं बलात्कार पीड़िता डेल्टा मेघवाल के पिता

0

नई दिल्ली। इस साल 29 मार्च को डेल्टा मेघवाल के बलात्कार-ह्त्या को एक साल पुरे हो जायेंगे। इस घटना के बाद से ही उसके भाई और पिता महेंद्र मेघवाल कोर्ट और पुलिस के चक्कर काट रहे हैं, पर न्याय अबतक नहीं मिला। हताश-निराश महेन्द्र मेघवाल कहते हैं की उन्होंने न्याय मिलने की उम्मीद छोड़ दी है। गडरारोड (त्रिमोही) निवासी कुमारी डेल्टा मेघवाल की बीकानेर के नोखा जैन आदर्श कन्या शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के छात्रावास में 29 मार्च 2016 को हुई मौत के मामले में कई सवाल आज भी बरकरार हैं।

Delta Meghwal
 
इस मामले में कई चौकाने वाले तथ्य सामने आये थे। जैन आदर्श कन्या शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के छात्रावास में बीएसटीसी द्रितीय वर्ष की होनहार छात्रा कुमारी डेल्टा ने सुसाइड नहीं किया था बल्कि उसके साथ पहले कॉलेज के पीटीआई ने बलात्कार किया और उसके बाद उसको मार कर कुण्डी में डाला गया है। मृतका डेल्टा के परिजनों के मुताबिक डेल्टा मेघवाल बीकानेर के नोखा स्थित जैन आदर्श कन्या शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के छात्रावास में बीएसटीसी द्रितीय वर्ष की छात्रा थी और होली के त्यौहार पर बीकानेर से बाड़मेर अपने पैतृक गांव आई थी।
 
होली का त्यौहार परिवार के साथ बिताने के बाद 27 मार्च को वापस अपने पिता के साथ बीकानेर रवाना हुई और बीकानेर पहुंचने के बाद रात अपने पिता के साथ रेलवे प्लेटफॉर्म पर बिताई और 28 मार्च को कुमारी डेल्टा को उसके पिता छात्रावास में छोड़कर वापस बाड़मेर रवाना हो गए थे। लेकिन बदकिस्मती से डेल्टा के पिता जैसे ही बीकानेर से वापस बाड़मेर अपने गांव पहुंचे तो उनके पास कुमारी डेल्टा का फोन आया की मुझे मेरी जान को खतरा है और मुझे बचा लो इस तरह की बात अपनी बेटी की जुबान से सुनने के बाद डेल्टा के पिता कुछ सम्भल पाते उससे पहले सुचना आ गई की उसकी बेटी की मौत हो गई है और उसका शव टांके में मिला है। कुमारी डेल्टा के पिता का आरोप है की उनके बीकानेर पहुँचने से पहले छात्रावास प्रशासन ने उसकी बेटी की लाश को मृत पशु ढोने वाले ट्रैक्टर में डाल कर मोर्चरी तक लाया गया।
 
राजस्थान की मुख़्यमंत्री वसुंधरा राजे डेल्टा मेघवाल की प्रतिभा की कायल थी-
अब इस दुनिया से अलविदा हो चुकी कुमारी डेल्टा मेघवाल इतनी होनहार थी की उसकी पेंटिंग की हुई रेगिस्तान के जहाज शीर्षक तस्वीर को मुख्यमंत्री ने अपने कार्यालय में भी लगाया था और बाकायदा मुख्य्मंत्री वसुंधरा राजे ने कुमारी डेल्टा को पत्र लिखकर पेंटिंग की सराहना की थी और जिला स्तर पर भी सम्मानित करवाया था। इतना ही नहीं कुमारी डेल्टा के हुनर को देखते हुए कई बार उपखण्ड मुख्यालय पर भी प्रशासन सम्मानित कर चुका है। कुमारी डेल्टा के पिता के अनुसार वो एक शिक्षक है उसके चलते हुए कुमारी डेल्टा को गांव से दूर कर पढ़ने के लिए भेजा था लेकिन जब यह घटना घटित हुई है उसके बाद कुमारी डेल्टा के पिता का कहना है की कोई भी बाप अपनी बेटी को दसवीं से आगे नहीं पढ़ाए क्योंकि बेटियां अब सुरक्षित नहीं है।
 


 
कुमारी डेल्टा मेघवाल की मौत के मामले में पुलिस ने पीटीआई विजेन्द्र सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था वहीं हॉस्टल वार्डन प्रिया शुक्ला को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में मृतका के परिजनों द्वारा दी गई रिपोर्ट में पीटीआई विजेन्द्र सिंह, छात्रावास की वार्डन प्रिया शुक्ला, संचालक ईश्वर चंद्र वैद को दोषी ठहराया गया था क्योकि इन्होंने मिलकर ही महिलाओं की छात्रावास में पुरुष पीटीआई को कमरा दे रखा था जो नियमों के खिलाफ है।

 

 
इतना ही नहीं इस मामले में मृतका के पिता के अनुसार छात्रावास में केवल चार छात्राएं थी जिसका फायदा उठाते हुए छात्रावास की वार्डन प्रिया शुक्ला ने कुमारी डेल्टा को पीटीआई विजेंद्रसिंह के कमरे में सफाई करने के लिए भेजा और उसके बाद वार्डन के सहयोग से कुमारी डेल्टा को हवस का शिकार बनाया गया और विरोध करने पर उसकी हत्या की गई है।

 

 
फिलवक्त मामला न्यायालय में लंबित है आरोपियों पर आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) की धारा 395, धारा 5 और POCSO (यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण अधिनियम) के 6 और धारा 110 और अनुसूचित जाति के 6/अनुसूचित जनजाति (पीओए) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। पिता महेन्द्र मेघवाल मुक़दमे की बात करते हुए फफक पड़ते हैं, कहते हैं मैं बेटी को आत्मनिर्भर बनाना चाहता था। बहुत सारे सपने थे बेटी के लेकर सब टूट गए। डेल्टा अब फाइल  में रखे पन्नो में तब्दील हो गयी है जो इस टेबल से उस टेबल न्याय की उम्मीद में दौड़ रही है।

Courtesy: Janta Ka Reporter
 

Arnab Goswami’s venture’s name ‘Republic’ is in violation of law: Subramanian Swamy writes to Centre

0

This isn’t the first public feud between the BJP MP and the star anchor.

Arnab Goswami
 

BJP MP Subramanian Swamy has taken umbrage to star news anchor Arnab Goswami’s new digital venture’s name, Republic.

Swamy has written to the Ministry of Information and Broadcasting, pointing out that the use of the name “Republic” is in violation of the Emblems and Names (Prevention of Improper Use), Act, 1950, which prohibits certain names and symbols from being used for commercial purposes.

As Swamy points out, Item 6 in the Schedule accompanying the Act, prohibits the use of, “The name, emblem or official seal of the President, Governor, Sadar-i-Riyasat or Republic or Union of India.”

“Hence the grant of a license to a news channel to broadcast under the name of “Republic” will be contrary to law,” writes Swamy, urging the Ministry to investigate the matter.

This is, however, not the first public spat between Swamy and Arnab. With his take-on-all-comers attitude to public fights, Subramanian Swamy seemed an ideal guest for Arnab’s Newshour debates, and was a regular on the show. However, this ended when Swamy thoroughly abused Arnab in the course of one 2014 episode, calling him ‘Ignoramus’, ‘liar’ (over 25 times), ‘dumbo’, ‘stupid fellow’, and ‘congenital liar’. Since then, Swamy has never returned to the show, and the relationship between them has remained tempestuous.

Following Arnab’s exclusive interview with Prime Minister Narendra Modi last year, in which Modi seemed to be implicitly criticising Swamy for his indiscretion, the BJP leader went after Goswami in a series of tweets. Among other things, he suggested that Arnab was “foaming at the mouth” and could be recommended as “Media Advisor to Idi Amin”.  

Arnab had announced the name of his venture on December 15, a month-and-a-half after he resigned from his position of Editor-in-Chief and President, News, of Times Now and ET Now. 

The venture, structured in two companies, ARG Outlier Media Ltd. and SARG Media Holding Pvt Ltd, reportedly features Rajya Sabha MP Rajeev Chandrasekhar as one of the main investors – through his through his company Asianet News Online Pvt Ltd (ANOPL). Besides this, the company’s publicly available list of investors also reportedly includes Sameer and Sanjeev Manchanda and Tapesh Veerendra Singh of DEN Networks.

The launch of Republic has been accompanied by a high-rhetoric campaign, with Arnab declaring that the venture would deliver independent journalism, that would save the profession from, “the influence of Lutyens’ Delhi.”
He also reportedly said that for him journalism was, “a list of dos and don’ts. It is about right and wrong. It is not a narration of facts. People ask me why don’t you depend on facts, I tell them if I depend on facts I would not be a journalist I would be Wikipedia.”

Arnab Goswami rose to a commanding position in the English television news space as the highly controversial news anchor of the nightly debate programme Newshour on Times Now. Drawing massive audiences to his high on rhetoric, high-decibel debates, Arnab was widely criticised by journalists and media commentators for overly simplifying the level of public debate and discourse in the country, and for repeatedly brow-beating participants on the show who did not agree with his point of view. However, Arnab had also earned a massive following from the viewing public, many of whom appreciated him for his no-holds-barred style, and his refusal to concede his standpoint.

Courtesy: The News Minute

“Modi is pulling India back to the 1970s” writes Barkha Dutt in Washington Post

0

Demonetisation has been a target of heavy criticism both nationally and internationally. The   legitimacy of the note-ban was questioned on many aspects. Now, veteran journalist Barkha Dutt too has joined the global debate.

Writing for Washington Post, Barkha argued that in a country where 90% of the transactions were made in cash, the announcement of invalidation of Rs 1000 and Rs 500 notes was meant to shut down the parallel economy run by tax evaders but due to bad planning people ended up being harassed.

Barkha Dutt

Drawing a parallel with former prime minister Indira Gandhi’s speech in early seventies, Barkha wrote, “The audacity of Modi’s demonetization decision and the centralization of power it represents has drawn many parallels with Indira’s actions in the 1970s. His notes ban has especially drawn comparisons with Gandhi’s move to nationalize India’s banks in 1969.”

 

“Modi’s blend of disruptive individualism, strongman politics and old-style welfare economics falls back on more government, rather than less, as the primary vehicle of change. The ’70s deja vu has confirmed one thing — “Modinomics” is not quite the right-of-center Thatcherite model that many of his supporters may have expected. Indeed, in India, we are back to the future,” Barkha added.

Quoting PM Modi speech from recent rally, where he said “They say- remove Modi, I say, remove corruption” Barkha Dutt wrote that it was a replica of Indira Gandhi’s in 1971, “They say – remove Indira, I say, remove poverty.”
She argued that while PM Modi had asked only for 50 days, but two months have passed and the question to be asked now is what exactly did the decision of demonetisation achieve.

Writing about the lack of public outrage despite their continuous sufferings, Barkha Dutt said that it was because of ‘Modi’s masterful management of the political messaging.’

She writes, “By branding his decision as a ‘fight against corruption, black money, fake notes and terrorism,’ Modi has converted demonetization into a test of courageous patriotism. Playing on Gandhi’s mantra of being a messiah for the poor, Modi astutely positioned the notes ban as a modern day morality play where ‘sacrifice’ is key to being a good citizen… In an age of strident hyper-nationalism, the BJP has craftily encouraged the narrative that those opposing demonetization are fat-cat traitors who are too indolent to be part of a great national movement.

Courtesy: Janta Ka Reporter