Home Blog Page 2284

भाजपा सांसद ने दी धमकी,10 दिन में हत्यारों को नहीं पकड़ा तो पूरे जिले को जला देंगे

0

दक्षिण कन्‍नड़ से भाजपा सांसद नलिन कटील पर भड़काउ भाषण देने का मामला दर्ज किया गया है। रविवार को एक प्रर्दशन के दौरान भाजपा सांसद ने पुलिस थाने के सामने भड़काऊ भाषण दिया था।

भाजपा के स्थानीय नेता के बेटे कार्तिक के हत्यारों को पकड़ने की मांग के दौरान नलिन कंटील ने कहा ”यदि आप लोगों की सुरक्षा नहीं कर सकते और 10 दिन में हत्‍यारों को नहीं पकड़ सकते तो फिर संभव है कि हम दक्षिण कन्‍नड़ जिले को जला डालें।”

 

भाजपा सांसद
Photo courtesy: The Hindu

कार्तिक राज पर पिछले साल अक्‍टूबर में हमला हुआ था। इसके बाद उसकी मौत हो गई थी।  पुलिस ने अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।

जनसत्ता की खबर के अनुसार,  कटील ने बाद में सफाई में कहा कि वे कानून के सामने समस्‍या खड़ी नहीं करना चाहते थे। उन्‍होंने कहा, ”भाषण में कहे गए कुछ शब्‍द गलत हो सकते हैं और मैं उनके लिए माफी मांगता हूं। लेकिन पुलिस को आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहिए।” उनके खिलाफ जिला युवा कांग्रेस के अध्‍यक्ष ने मामला दर्ज कराया। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस को पता है भाजपा की लगाई आग को कैसे बुझाया जाता है।

Courtesy: Janta Ka Reporter
 

‘सुशासन बाबू’ के बिहार में दो और महादलितों की हत्या

0

पटना। बिहार के अररिया जिले के रानीगंज में सामंती दबंग ताकतों ने महादलित टोले में भाकपा माले द्वारा आयोजित बैठक पर हमला कर माले ज़िला सचिव सत्यनारायण यादव और कमलेश्वरी ऋषिदेव की हत्या कर दी दर्जनों लोग घायल हैं और कुछ लापता हैं। 
 
बिहार में सरकार संरक्षित गुंडों द्वारा दलितों को अपनी जमीन से उजारने की मुहिम छेड़ दी गई है और कुछ लोग इसे सामाजिक न्याय की सरकार बता रहे हैं। पहले नबादा, बेगुसराय, सहरसा, भागलपुर और अब रानीगंज (अररिया)।
 

 
सत्यनारायण यादव और कमलेश्वरी ऋषिदेव की हत्या और दर्ज़नों माले कार्यकर्ताओ को घायल किये जाने के खिलाफ आक्रोशित दलितों-गरीबों ने सहरसा अररिया पथ को सुबह से शाम तक जाम रखा। डीएम और एसपी के आने के बाद मुआबजा दिए जाने और भरगामा थाना प्रभारी को निलंबित करने पर जाम हटा।
 

Courtesy: National Dastak