Home Blog Page 2299

भाजपा IT सेल हेड ने चलाया था आमिर खान को स्नैपडील से हटाने के लिए सोशल मीडिया कैंपेन

0

आमिर खान को स्नैपडील के ब्रांड एंबेसडर की हैसियत से हटाए जाने के लिए बीजेपी के आईटी सेल ने सोशल मीडिया कैंपेन चलाया था। ये आरोप खुद बीजेपी आईटी सेल की एक पूर्व कार्यकर्ता साध्वी खोसला ने लगाया है। आरोप है कि पिछले साल असहिष्णुता वाले बयान के बाद बीजेपी के आइटी सेल ने आमिर खान के खिलाफ कैंपने चलाया था, जिसके बाद उनसे उन्हें स्नैपडील के ब्रांड एंबेसडर से हटा दिया गया था। आपको बता दे कि जनता का रिपोर्टर ने इसी साल जुलाई में इस खबर पर सबसे पहले विस्तृत जानकारी पहुंचाई थी।

snapdeal-aamir-khan

साध्वी के अनुसार, बीजेपी आईटी सेल के हेड ने स्नैपडील पर आमिर से अनुबंध तुड़वाने का दबाव बनाने के लिए सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाने का आदेश दिया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर भाजपा के कार्यकर्ताओ ने स्नैपडील के खिलाफ अभियान चलाया था। जिसके बाद लोगों ने अपने फोन से स्नैपडील के एप भी अनइन्स्टॉल करना शुरु कर दिया था।

 

जनता का रिपोर्टर ने जुलाई में साध्वी खोसला से बात की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्होंने स्वाती चतुर्वेदी से कुछ कथित व्हाट्सऐप मैसेज साझा किए हैं। स्वाती चतुर्वेदी की किताब I am a Troll जल्द ही लोगों के बीच आने वाली है। पत्रकार साध्वी खोसला ने साल 2015 के आखिरी में बीजेपी सोशल मीडिया सेल छोड़ दिया था।

 

आमिर खान ने नवंबर 2015 में देश में असहिष्णुता होने की बात कही थी। उन्होंने 23 नवंबर 2015 को रामनाथ गोयनका अवार्ड में कहा था कि देश में असहिष्णुता के चलते उनका परिवार असुरक्षित महसूस करता है। उन्होंने ने कहा था ‘पहले की तुलना में थोड़ा डर है। मुझे लगता है कि थोड़ी असुरक्षा है। जब मैं घर में होता हूं और किरण (पत्नी) से बात करता हूं। किरण और मैं अपनी पूरी जिंदगी भारत में रहे हैं।

“पहली बार उसने कहा कि क्या हमें भारत से बाहर जाना चाहिए? किरण का यह बयान मेरे लिए डरावना और बड़ा था। उसे अपने बच्चे का डर था। उसे डर है कि हमारे आसपास का माहौल कैसा होगा। वह रोज जब अखबार खोलती है तो डरती है।”

खोसला ने जनता का रिपोर्टर को बताया था कि आमिर के इस बयान के बाद बीजेपी की सोशल मीडिया सेल ने आमिर को स्नैपडील से हटाने के लिए एक मुहिम शुरू की थी। साध्वी खोसला ने कुछ व्हाट्सऐप मैसेज साझा किए जो कथित तौर पर बीजेपी IT सेल के हेड अरविंद गुप्ता ने उन्हें और कुछ अन्य ग्रुप्स में भेजे थे। आमिर खान के बयान के दो दिन बाद भेजे गए एक मैसेज में लिखा था, “स्नैपडील इंडिया के लिए याचिका पर हस्ताक्षर कीजिए।

Cos_hhvVIAAeEoR

स्नैपडील से आमिर खान को अपने विज्ञापनों से हटाने की अपील कीजिए।” इस मैसेज के नीचे ऑनलाइन याचिका का एक लिंक दिया गया था, जिसपर साइन करना था। आमिर के इस बयान के कुछ महीने बाद ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने उनका ब्रांड एंबेसेडर का कांट्रेक्ट रिन्यू नहीं किया था।

हालांकि जब अरविंद गुप्ता से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि वह भाजपा के IT विभाग के हेड हैं, लेकिन साथ ही उन्होंने साध्वी खोसला के दावों को नकार दिया था। उन्होंने कहा कि खोसला कांग्रेस को सपोर्ट करती हैं और इसी कारण ऐसे झूठे दावे कर रही हैं।

साथ ही आपको बता दे कि इस बात के कुछ दिनों बाद ही अपनी प्रशंसा में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने इस बात की पृष्टि की थी कि उनको इस बात की जानकारी थी कि बीजेपी का आई टी सेल आमिर खान के खिलाफ इस तरह की मुहिम को चला रहा है।

Courtesy: Janta Ka Reporter

Kashi Shows the Way: Exceptional Intra-Faith Seasonal Greetings

0

In Varanasi, the Hindu holy city, members of the Christian, Islamic, Sikh, Jain and Hindu communities exchanged greetings.

Hindu Muslims Unity

The Kashi Qaumi Ekta Manch or United Forum of Communal harmony of Kashi/Varanasi was behind this exceptional event. This inter-faith group is dedicated to developing a climate of dialogue and reconciliation among the city’s various communities.

"For 16 years, Christians have led this program to promote harmony, peace and inter-faith cooperation,” said Anand Mathew, the group's founder and coordinator of the Vishwa Jyoti Communications, the information centre of the Indian Missionary Society, speaking to AsiaNews.

Last Wednesday, believers and religious leaders from various denominations met to celebrate the sacred moments of their respective creeds: the birth of Muhammad (12 December), the birth of 23rd Jain tirthankara – Parshvanatha – (23 December), the coming of Jesus Christ (December 25), the birth of the 10th Sikh Guru Govind Singh (5 January), and the Hindu festival of Makar Sankranti harvest (January 15).

Participants chanted Vedic hymns from the Hindu and Jain traditions, as well as Christmas carols.

Fr Anildev, the Acharya of Matri Dham ashram (i.e. abode of the mother, dedicated to the Virgin Mary), pointed out that "Jesus was born in a manger to proclaim God’ love for humanity and bring peace to people of goodwill. This means that people must be willing to open their hearts to others."
“Christmas,” he added, "is an opportunity to join Jesus’ mission to reconcile the whole universe with love".

Anand Prakash Tiwary, a Hindu, said that the Makar Sankranti festival "is an invitation to return to nature, to create a better environment, and reject modernity that leads to destruction in the name of development."

Mohammad Arif Khan, a Muslim, said that the Qur??n, the holy book for Muhammad’s followers, "promotes respect for people of different faiths."

Finally, Dr Kamaluddin Sheikh, an intellectual, appealed for "harmonious coexistence" among believers and religions.–Asia News

Courtesy: heraldmalaysia.com

गुजरात की 19 वर्षीय निर्भया के साथ हुए अमानवीय बलात्कार के खिलाफ सोशल मीडिया पर मांगा जा रहा है इंसाफ

0
 

गुजरात की निर्भया के लिए सोशल मीडिया पर इंसाफ मांगा जा रहा है। बलात्कार की घटनाएं तो देश में रोज कहीं ना कहीं होती है लेकिन जब नरपिशाच अमानवीय तरीके से इस जघन्य अपराध को अंजाम देते है तब नाम आता है निर्भया का। गुजरात के फतेहपुरा तहसील में 19 वर्षीय नवयुवती के साथ इसी तरह से बलात्कार किया गया। जिसके लिए #Justice4GujaratKiNirbhaya हैशटेग चलाकर सोशल मीडिया पर इंसाफ मांगा जा रहा है।
निर्भयाफतेपुरा तहसील के एक गांव में एक शख्स ने सरपंच पद के लिए फार्म भरा, तो 8 लोगों ने उसके घर पर हमला कर दिया। इस दौरान फार्म भरने वाले की बेटी वहां से भागने लगी तो हमलावरों में से एक व्यक्ति ने उसके साथ बलात्कार  किया। यही नहीं, उसके बाद लड़की को पेशाब से नहला दिया गया और उसके मुंह और शरीर पर पेशाब करते हुए दबंगों ने जरा भी झिझक नहीं दिखाई।
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, फतेपुरा तहसील में रहने वाले एक व्यक्ति ने सरपंच पद के लिए फार्म भरा। इस पर गांव की पंचायत अध्यक्ष के पति नरेंद्र भाई डामोर, दिलीप भाई वगेला, गलुभाई, अरविंद भाई, कांतिलाल डामोर, भुरे सिंह भाई डामोर और मुकेश भाई घातक हथियार लेकर फार्म भरने वाले के घर पहुंच गए।

 

हमारे खिलाफ फार्म क्यों भरा, इस वाक्य के साथ उन्होंने उसके घर पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस दौरान फार्म भरने वाले की 19 वर्षीय बेटी बचने के लिए वहां से भागी, तो एक पत्थर उसे भी लगा, जिससे वह वहीं गिर पड़ी। पहले भुरसिंह डामोर ने लकड़ी के प्रहार से युवती को घायल कर दिया।

उसके बाद अरविंद ने उससे गाली-गलौच करते हुए उसके बाल पकड़कर उसे खूब मारा। इसके बाद अन्य लोगों के साथ नरेंद्र डामोर भी वहां पहुंच गया। उसने युवती से बलात्कार किया। उसके बाद बेतहाशा गालियां देते हुए युवती पर यूरीन कर दिया।

सुखसर के पीएसआई पी.एच.जाडेजा ने इस बारें में बताया कि घर में भी काफी तोड़फोड़ की गई है। युवती को दाहोद भेज दिया गया। युवती से बलात्कार के बाद एफआईआर दर्ज की गई। उसके बाद उसने दाहोद में मेडिकल जांच की इच्छा व्यक्त की। इससे उसे परिवार के साथ सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। अभी तक मेडिकल रिपोर्ट नहीं मिली है।
 

इस घटना से युवती के गांव समेत पूरे तहसील में हड़कम्प मचा हुआ है। परिवार के साथ पुलिस स्टेशन पहुंची युवती ने हमलावरों और उसके साथ बलात्कार करने वाले के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई है। सुखसर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया गया है। इस घटना के दो सप्ताह से अधिक बीत जाने पर भी अभी तक गुजरात की इस निर्भया को इंसाफ नहीं मिला है इसलिए सोशल मीडिया पर #Justice4GujaratKiNirbhaya हैशटेग चलाकर इंसाफ मांगा जा रहा है।

Courtesy: Janatakareporter
 

कैशलेस की घूंट पिलाने के लिए सरकार ने चलाए ऐड के बाण

0

 

कैशलेस की घूंट पिलाने के लिए सरकार ने चलाए ऐड के बाण
 

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने 8 नवंबर को नोटबंदी का फरमान सुना दिया। नोटबंदी के बाद से ही देश की जनता परेशान है। जहां एक तरफ नोटबंदी को कालाधन और भ्रष्टाचार पर सर्जिकल स्ट्राइक बताकर इसे जबरन देश की जनता को सौंप दिया गया, वहीं अब कैशलेस इकॉनमी की बात कहकर सरकार जनता को और दर्द दे रही है। यही नहीं फाइनेंस मिनिस्ट्री कैशलेस के फायदे बताने के लिए बकायदा ऐड कैंपेन की सीरीज लॉन्च कर रही है। 
 
इसके शुरुआती ऐड को बनाने का काम ऑगिल्वी एंड मैथर (ओएंडएम) और क्रेयॉन्स ऐडवर्टाइजिंग को सौंपा गया था। ये वही ऐड कंपनियां हैं जिन्हें बीजेपी ने यूपी चुनाव के लिए भी ऐड कैंपेन का काम सौंपा है।
 

क्रेयॉन्स के प्रेसिडेंट रंजन बारगोत्रा ने कहा, 'नोटबंदी का पहला कैंपेन हमने ही किया था। इसमें बताया गया था कि 2.5 लाख रुपये तक के डिपॉजिट के लिए जांच नहीं होगी।' उन्होंने बताया कि नोटबंदी पर हमारी एजेंसी ने सिर्फ यही ऐड कैंपेन किया था। इस पर एक शुरुआती ऐड कैंपेन ओएंडएम ने भी किया था। इसकी पुष्टि कंपनी के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन पीयूष पांडे ने की है।
 
 
एजेंसी के एक सीनियर एग्जिक्यूटिव ने बताया, 'यह कैंपेन खासतौर पर होर्डिंग्स के जरिए किया गया था। इसमें आम लोगों की इस पर राय दी गई थी। इसमें हर मेसेज का अंत एक पंचलाइन के साथ होता था- मेरा पैसा सुरक्षित है।' कैंपेन इसलिए शुरू किया गया था ताकि आम लोगों के मन से यह डर दूर किया जा सके कि उनकी कैश की बचत का कोई मतलब नहीं रह गया है।
 
अब सरकार 'कैश हुआ पुराना, अब डिजिटल का है जमाना' और 'बिना नकद लेनदेन, सरल है, सुरक्षित है, समय की पुकार है' जैसे नारे लेकर आई है। कैशलेस ट्रांजैक्शंस को बढ़ावा देने के लिए हालिया ऐड कैंपेन तैयार करने का काम स्पैन कम्युनिकेशंस को दिया गया है। यह दिल्ली बेस्ड मीडिया एजेंसी है, जिसने काफी सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स किए हैं। 
 

एजेंसी के चीफ नरेश खेत्रपाल ने इकनॉमिक टाइम्स को बताया, 'सायबर सिक्योरिटी अवेयरनेस को लेकर हमने देश भर में एक कैंपेन शुरू किया। इसके बाद नोटबंदी और कैशलेस इकनॉमी पर कैंपेन लाया गया। अभी यह कैंपेन चल रहा है और इसे इंडियन बैंक्स एसोसिएशन और फाइनेंस मिनिस्ट्री का सपोर्ट मिला हुआ है।'
 
 
स्पैन सोशल मीडिया पर इस मेसेज के वीडियो डाल चुकी है। इनमें से एक ऐड में एक्टर अजय देवगन भी दिखते हैं। स्पैन को सरकार ने मुद्रा योजना, स्टैंडअप इंडिया और दूसरी सोशल सिक्योरिटी स्कीम्स के लिए भी अगले साल भर का ऐड कैंपेन बनाने का कॉन्ट्रैक्ट दिया हुआ है।

Courtesy: Nationaldastak