Home Blog Page 2352

पत्रकार सत्येंद्र मुरली के दावे पर बात करने को तैयार नहीं DD

0

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री के 8 नवंबर की रात ''राष्ट्र के नाम संबोधन'' का दूरदर्शन के पत्रकार सत्येंद्र मुरली ने पर्दाफाश किया। इसके बारे में पत्रकार ने प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाए थे कि प्रधानमंत्री ने रिकॉर्डेड भाषण को लाइव के साथ चलवाया था। इसके बारे में नेशनल दस्तक ने दूरदर्शन में बात करने की कोशिश की। वहां डायरेक्टर से लेकर असाइनमेंट हैड की तरफ से कोई भी सत्येंद्र मुरली के दावों पर बात करने को तैयार नहीं है। सभी तरफ से टालमटोल किया जा रहा है। 

Satyendra

गौरतलब है कि गुरुवार को पत्रकार सत्येंद्र मुरली ने पूरी जिम्मेदारी के साथ कहा था कि पीएम मोदी का अभिभाषण रिकॉर्डेड नहीं था। उन्होंने लाइव कुछ भी नहीं कहा था। साथ ही उनका आरोप है कि इस भाषण में बाकायदा एडिटिंग भी की गई थी। 
 
बता दें, ‘राष्ट्र के नाम संदेश’ देते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि आज मध्य रात्रि यानी 8 नवंबर 2016 की रात्रि 12 बजे से वर्तमान में जारी 500 रुपये और 1,000 रुपये के करेंसी नोट लीगल टेंडर नहीं रहेंगे। यह मुद्राएं कानूनन अमान्य होंगी।

मोदी सरकार ने दावा किया कि नोटबंदी का फैसला पूरी तरह गोपनीय था और इस निर्णय की घोषणा से पूर्व इसके बारे में सिर्फ प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री समेत आरबीआई और वित्त मंत्रालय के कुछ अधिकारियों को जानकारी थी।
 
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मीडिया को बताया कि 8 नवंबर को शाम 6 बजे आरबीआई का प्रस्ताव आया, शाम 7 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई गई, जिसमें मोदी ने मंत्रियों को ब्रीफ किया और रात 8 बजे प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए घोषणा कर दी।

ये भी पढ़ें : दूरदर्शन पत्रकार का दावा 8 नवंबर को नरेंद्र मोदी का 'राष्ट्र के नाम संदेश' लाइव नहीं था, बल्कि पूर्व रिकॉर्डेड किया हुआ था

पत्रकार का कहना है कि पीएम मोदी ने ‘राष्ट्र के नाम संदेश’ को मीडिया में लाइव बैंड के साथ प्रसारित करने को कहा था, जिसे देश के तमाम चैनलों ने लाइव बैंड के साथ ही प्रसारित किया। पीएम मोदी ने यह सिर्फ दिखावा किया कि मानों उन्होंने अचानक ही रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित किया हो।

उन्होंने कहा ‘देश की जनता को भरोसा दिलाने के लिए कि प्रधानमंत्री मोदी ने मामले को बेहद गोपनीय रखा है, इसलिए यह अचानक घोषणा वाला नाटक किया गया, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं था’।

पत्रकार ने सवाल उठाते हुए कहा है कि 8 नवंबर 2016 की शाम 6 बजे आरबीआई से प्रस्ताव मंगवा लेने के एक घंटे बाद यानि  शाम 7 बजे कैबिनेट की बैठक हुई जो मात्र दिखावा थी, जिसे मोदी ने ब्रीफ किया।
 
उन्होंने कहा ‘मोदी ने कैबिनेट बैठक में बिना किसी से चर्चा किए ही अपना फैसला सुना दिया। यह वही निर्णय था जिसे पीएम मोदी पहले ही ले चुके थे और रिकॉर्ड हो चुका था। ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा THE GOVERNMENT OF INDIA (TRANSACTION OF BUSINESS) RULES, 1961 एवं RBI Act 1934 की अनुपालना किस प्रकार की गई होगी? इस मामले में क्या राष्ट्रपति को सूचना दी गई?’
 
पीएम मोदी के खिलाफ आवाज उठाने वाले सत्येन्द्र मुरली का आरोप है कि “संविधान व नियम-कानूनों को ताक पर रखकर पीएम मोदी ने देश को गुमराह किया है और अपना तुगलकी फ़रमान थोपते हुए, देश में आर्थिक आपातकाल जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। पीएम के फैसले के चलते देशभर में सैंकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है।”

Courtesy: National Dastak

Manmohan Singh is renowned economist, his words should be taken seriously: Uddhav Thackeray

0

After taking repeated digs at the Centre over demonetisation, Shiv Sena chief Uddhav Thackeray today dubbed the move as “extortion of common man” and asked the BJP to take former Prime Minister Manmohan Singh’s words on the issue seriously as it came from a “renowned economist”.

“I will not hesitate in taking a critical stand on the process in which demonetisation was implemented,” Thackeray told reporters in Mumbai.

Uddhav Thackeray
Photo: Oneindia

“The way in which a referendum was sought in Britain before its withdrawal from the European Union, a survey is being done here. But seeing people’s response, their (UK) Prime Minister chose to step down. Will something similar happen here?” he said.

 

Thackeray was apparently referring to the Prime Minister seeking people’s feedback over demonetisation on the Narendra Modi App, where a number of questions have been posed with regard to scrapping of old Rs 500 and Rs 1,000 currency notes.

He said there was no point in Modi becoming emotional at a time when people have tears in their eyes.

“One person cannot take a decision for 125 crore people. Before taking the decision to demonetise the currency, people should have been taken into confidence,” he said.

“Former Prime Minister Manmohan Singh is a renowned economist. Thus, his words and opinions should be taken seriously. The way in which money is being collected, seems that money is being extorted from common man. You have brought tears in the eyes of people who made you come to power with a lot of aspirations,” Thackeray said.

Coming down heavily on the government over the issue, Singh castigated the government and the Prime Minister over demonetisation during Rajya Sabha debate today, saying its implementation was a “monumental management failure” and a case of “organised loot and legalised plunder”.

Referring to the Reserve Bank’s decision not to allow district central co-operative (DCC) banks to exchange the old currency, the Sena chief asked if liquor baron Vijay Mallya had taken loans from these banks.

“Did Vijay Mallya take loans from any of the DCC banks? Banks from which he did take loans, how have they been allowed to exchange the old currency?” he questioned.

He said that the government should extend the dates up to December 31, until which defunct Rs 500 and Rs 1,000 notes are accepted at petrol pumps and hospitals.

(With PTI inputs)

Courtesy: Janta Ka Reporter
 

असम में रामदेव का पतंजलि फूड पार्क बना जंगली जानवरों के लिए मुसीबत, वन विभाग करेगा एफआईआर

0

7 नवंबर 2016 को असम में जब मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बाबा रामदेव के 1000 करोड़ के पतंजलि हर्बल और मेगा फूड पार्क की नींव रखी थी तो बाबा रामदेव ने कहा था, इसमें लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

किसानों को उनकी हर्बल फसल के लिए कंपनी उचित मूल्य उपलब्ध कराएगी। इस तरह लाखों किसान और कृषि मजदूर लाभांवित होंगे। लेकिन इस बात का लोगों को अंदाज़ा नहीं होगा की पार्क के इस क्षेत्र में आने से जंगली जानवरों का जीना मुहाल हो जाएगा।

अभी दो सप्ताह की गुज़रे हैं पार्क की आधारशिला रखे हुए और  23 नवंबर को रामदेव के निर्माणधीन फूड पार्क के गड्ढे में एक हाथी, हथिनी और उनके एक बच्चे के गिरकर घायल होने के बाद हथिनी की मौत हो गई है।

असम के सोनितपुर जिले में स्थित परियोजना स्थल घोरामारी क्षेत्र में पर्यावरण कार्यकर्ताओं के अनुसार, एक जानवर गलियारा है और औद्योगिक उद्देशय के उपयोग के लिए जंगली जानवरों के लिए हानिकारक होगा।

31

असम के तेजपुर जिले में रामदेव की कपंनी पतंजलि के लिए हर्बल फूड पार्क का निर्माण हो रहा है। इसके लिए बड़े-बड़े गड्ढे खोदे गए हैं। इन्ही में एक गड्ढे में बुधवार को एक हाथी, हथिनी और उनका बच्चा गिर गया था।

 

इन तीनों को काफी कोशिशों के बाद निकाला गया था। गड्ढे में गिरी हाथिनी ने बुधवार शाम को दम तोड़ दिया था, जबकि दो महीने के उसके बच्चे को काजीरंगा नेशनल पार्क में भेजा गया है।

जनता का रिपोर्टर को तेजपुर वन संरक्षक, सिवकुमार ने विशेष रुप से बात करते हुए बताया, जिस जगह पतंजलि पार्क का निर्माण हो रहा है ये एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें हाथीयों का झुंड के नियमित आता है।

सिवकुमार ने बाद में बताया कि प्राधिकारी इस घटना की एफआईआर पतंजलि के खिलाफ कभी भी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि हाथी का बच्चा काजीरंगा में स्थित पशु बचाव केंद्र पर उचित देखभाल में रखा गया था।

असम की फॉरेस्ट मिनिस्टर प्रमिला रानी ब्रह्मा ने कहा कि जो नहीं होना चाहिए था वो हुआ है। प्रमिला ने कहा कि मैंने अपने विभाग के पुलिस में शिकायत दर्ज कराने को कहा है।

प्रमिला ने कहा कि ये जंगली जानवरों का इलाका है। अगर यहां फूड पार्क की अनुमति दी गई तो ये दुखद है। साथ ही उन्होंने निर्माण क्षेत्र के आसपास जानवरों की सुरक्षा को लेकर कोई एहतियात ना होने पर भी नाराजगी जताई।

तेजपुर के घोरमारी में 150 एकड़ में पंतजलि अपना फूड पार्क बना रहा है। इसके आसपास जंगली जानवर बड़ी संख्या में रहते हैं।  असम में 6000 हाथी हैं। घने जंगलों में लागातर कई तरह की मशानों का जाना और लगातार वहां निर्माण कार्य के चलते हाथियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

Courtesy: Janta Ka Reporter
 

Before Modi banned Rs 500, Rs 1000 notes BJP was busy investing in real estate

0


Image Courtesy: Catchnews
 

Before Modi banned Rs 500, Rs 1000 Notes BJP was Busy Investing in Real Estate-CATCHNEWS

Days before Prime Minister Narendra Modi announced the demonetisation policy, his Bharatiya Janata Party (BJP) bought land worth crores of rupees.
The party, in power at the Centre, bought several land parcels in Bihar up to the first week of November. And on 8 November Modi announced the ban on Rs 500 and Rs 1000.
Catch accessed deeds of at least 10 such property transactions done by BJP functionaries in Bihar for the party. Some of them were even bought on behalf of BJP President Amit Shah.

The Story may be read here

Inedible India on the NaMo App “Survey” on Demonetization

0

The PMO claimed that more than 93 per cent of the five lakh people who participated in a survey on Narendra Modi App have supported demonetization.

The loaded structure of the survey, the questions to which you can only “agree” or “partially agree”, with no option to “disagree”; all of it is typical of this utterly corrupt and dishonest government which holds the people of India in contempt.

The most powerful response to this government is to mock it.

Take this, Namo!

From Inedible India

15171078_1154465077940674_7199912734542558618_n

Courtesy: Kafila.online