Home Blog Page 2355

सोशल मीडिया पर नोटबंदी के खिलाफ लिखने पर लग गई ‘धारा 144’

0

इंदौर। मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद देश भर में तूफान मचा हुआ है। सारी विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार के खिलाफ हो गई हैं। इस बीच मध्य प्रदेश के इंदौर से एक अजीब हिटलरी फरमान जारी किया गया है। यह हिटलरी फरमान इंदौर के कलेक्टर पी नरहरि ने जारी किया है।

DM Indore

इंदौर के कलेक्टर पी नरहरि ने 14 नवंबर को एक आधिकारिक आदेश जारी कर कहा है, ''पुराने नोट को बदलने या उसके संबंध में व्हाट्सऐप, ट्विटर, फ़ेसबुक इत्यादि सोशल मीडिया पर किसी भी आपत्तिजनक अथवा उद्वेलित करने वाली फोटो, मैसेज करने, उनको फ़ॉर्वर्ड करने, पोस्ट पर कमेंट करने इत्यादि गतिविधियों को प्रतिबंधित किया जाता है।'' 


 
आपको बता दें कि जिला कलेक्टर के फरमान के अनुसार ये आदेश 15 नवंबर 2016 से लेकर 12 जनवरी 2017 तक लागू रहेगा।
 
उन्होंने कहा कि नोटबंदी के संबंध में जिसको जो लिखना है सोशल मीडिया पर लिखें, लेकिन अपुष्ट तथ्यों को लिखने या प्रसारित करने की इजाज़त नहीं दी सकती है। उन्होंने ये भी कहा कि इस तरह के आदेश के खिलाफ पहले भी लोग अदालत में गए हैं लेकिन अदालत ने उन आदेशों को सही ठहराया है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इस संबंध में अभी तक किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
 
जिलाधिकारी पी नरहरि ने इस बाबत सफाई देते हुए कहा कि अफवाह फैलाने वालों को देखते हुए ऐसा आदेश जारी किया गया है। ये पूछे जाने पर कि क्या ये मुद्दा इतना गंभीर था कि जिला प्रशासन को इस तरह का आदेश जारी करना पड़ा, इस पर उनका जवाब था, ''इससे पहले पिछले साल एक अफवाह पर हजारों लोग जमा हो गए थे और कानून-व्यवस्था का मसला बन गया था। इसीलिए इस तरह का आदेश जारी किया गया है।''

Courtesy: National Dastak

‘एटीएम में पैसे नहीं, बिगबाजार के पास कहाँ से आ रहे है नोट?’

0

नई दिल्ली। 8 नवंबर तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने के ऐलान के बाद देश में तूफान मचा हुआ है। जहां एक तरफ लोग बैंकों में घंटों लाइन लगाने को मजबूर हैं वहीं बीजेपी के नेता इसे कालाधन पर सर्जिकल स्ट्राइक करार दे रहे हैं। नोटबंदी के बाद से ही पीएम मोदी विपक्षी पार्टियों के निशाने पर चल रहे हैं। अब बिग बाजार द्वारा लोगों को डेबिट कार्ड से 2000 रुपये तक की राशि दिए जाने के मामले में विपक्षी पार्टियों ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। 

बिग बाज़ार
 
बिग बाजार द्वारा लोगों को डिबेट कार्ड से 2000 रुपये तक की राशि दिए जाने के मामले में अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है- 'पहले रिलायंस, ‌फिर पेटीएम और अब बिग बाजार… आखिर क्या डील हुई है मोदी जी?' 
 

 
नोटबंदी के मसले पर इससे पहले केजरीवाल ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पेटीएम पर भी सवाल खड़े चुके हैं। केजरीवाल ने नोटबंदी के ऐलान के अगले दिन Paytm द्वारा अखबारों को दिए गए विज्ञापन पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने अखबारों में नोटों को बंद करने के संबंध में पेटीएम द्वारा दिए गए विज्ञापन पर आरोप लगाया था कि सरकार के इस कदम का सबसे अधिक फायदा कंपनी को हुआ है। इसलिए उसने विज्ञापन में मोदी की तस्वीर लगाई है।
 
एक अन्य ट्वीट में केजरीवाल ने कहा है- 'अब साफ़ हो गया है कि नोटबंदी जनता का पैसा बंकों में जमा कराके उससे अरबपतियों का लोन माफ़ करने की स्कीम है।' 
 
वहीं लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी ने भी इस मुद्दे पर सरकार के कदम पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने भी अपने ट्वीट में कहा कि यह सब क्या हो रहा है? क्या इस प्राइवेट कंपनी को आरबीआई ने बैंकिंग का लाइसेंस दिया है? केवल इस प्राइवेट कंपनी को ही क्यों?
 

 Courtesy: National Dastak
 

गुजरात विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव: मनुवाद को करारा जवाब, ओबीसी आदिवासी छात्रों ने जीत दर्ज की

0

गुजरात। राज्य के इतिहास में पहली बार गुजरात सेंट्रल युनिवर्सिटी में दलित, ओबीसी और आदिवासी छात्रों ने एकजुटता दिखाते हुए छात्रसंघ के चुनावों में जीत दर्ज की है। गुजरात में दलित युवक की पिटाई के बाद देश भर में दलित, ओबीसी और आदिवासी एकजुट हो रहे हैं। जिससे मनुवादियों को करारा जवाब मिल रहा है। इसके पहले भी देश की सबसे प्रतिष्ठित युनिवर्सिटी जेएनयू में छात्रों ने एकजुट होकर मनुवादियों को हार का स्वाद चखाया था।

Gujarat University

गुजरात युनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव 2016 में दलित छात्र हवलदार भारती, ओबीसी छात्र श्रवण कुमार नायक और आदिवासी छात्र विमल कुमार मीना ने जीत दर्ज की है। छात्रों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जब सामाजिक न्याय के लोग एक साथ आ जाते हैं, तब मनुवादियों को जगह नहीं मिलती है।
 

 
इसके पहले जेएनयू के छात्रसंघ चुनावों में भी छात्रों ने मनुवादी संगठन एबीवीपी का सूपड़ा साफ कर दिया था। गौरतलब है, एबीवीपी ने पिछली बार जेएनयू के छात्रसंघ के सचिव पद पर जीत हासिल की थी लेकिन इस बार एबीवीपी को जेएनयू में एक भी सीट नहीं हासिल हुई

Courtesy: National Dastak

Shatrughan Sinha hits out at Modi, for ‘planted’ stories & surveys in favour of demonetisation

0

BJP MP from Bihar, Shatrughan Sinha, has launched a blistering attack against Prime Minister Narendra Modi’s demonetisation announcement, saying that ‘savings over many years of our mothers & sisters for emergency can’t be equated with black money.’

Taking to Twitter on the early hours of Thursday, the former Bollywood star said also termed the favourable surveys for demonetisation ‘planted.’

Shatrughan Sinha
Image: Hindustan Times

He said, “Let’s stop living in a fools’ paradise and getting carried away by planted stories & surveys conducted by vested interests. Get into the depth of the subject. Must understand the pain of the poor, suffering, well wishers, voters, supporters & women. Hard earned & well Intentioned savings over many years of our mothers & sisters for emergency can’t be equated with black money.”
 

 
 

PM Modi had launched a survey on his Narendra Modi App, where the PMO claimed more than five lakh people had taken part giving a phenomenal 93% approval rating to his decision to ban old Rs 500 and Rs 1,000 currency notes.

“I thank people for the historic participation in the survey. It’s satisfying to read the insightful views & comments,” the Prime Minister himself had tweeted along with the results of the survey conducted on Narendra Modi App.

Courtesy: Janta Ka Reporter