Home Blog Page 2379

JNU: नजीब के लिए भूख हड़ताल कर रहे आदिवासी छात्र की हालत बिगड़ी

0

नई दिल्‍ली। तीन सप्ताह से ज्यादा समय से लापता जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र नजीब अहमद का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। इसके लिए विवि के छात्र लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। आठ दिन पहले एनएसयूआई छात्र नेता सनी धीमान सहित चार छात्र भूख हड़ताल पर बैठे हैं। इसके बावजूद प्रशासन नजीब अहमद के बारे में गंभीर नजर नहीं आ रहा। 

JNU

भूख हड़ताल कर रहे चारों छात्रों की हालत बिगड़ गई है। इनमें अनिल मीना की हालत ज्यादा खराब है। छात्रों ने अभी तक अनशन खत्म करने के संकेत नहीं दिए हैं। नजीब के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पीड़ित परिजनों से मिल चुके हैं। उन्होंने जांच का आश्वासन दिया है। छात्रों को प्रदर्शन करने से भी लगातार रोका जा रहा है। 
 
जेएनयू के लापता छात्र नजीब अहमद का पता लगाने की मांग को लेकर धरने पर बैठने गई उसकी मां और परिवार के दूसरे लोगों के साथ पुलिस ने रविवार को बदसलूकी की और काफी दूर तक उन्हें घसीट कर ले गई। जेएनयू के छात्रों ने इस सिलसिले में इंडिया गेट के पास धरने का ऐलान किया था लेकिन धारा 144 की वजह से पुलिस ने उन्हें वहां जमा होने की इजाज़त नहीं दी।
 
नजीब की मां को पुलिस घसीट कर वहां से ले गई और हिरासत में ले लिया हालांकि बाद में मायापुरी ले गए। कई छात्रों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया।

तमिलनाडु: 2 हजार के 36 हजार नए नोट जब्त, खुला राज़ – Rajasthan Patrika

0

देश भर के बैंकों में गुरुवार से दो हजार रुपये के नए नोट मिलने शुरू हो गए हैं। पांच सौ और एक हजार के पुराने नोट के बदले इन्हें दिया जा रहा है। इस बीच तमिलनाडु में नए नोट जारी होने से पहले ही दो हजार रुपये के 36 हजार नए नोट मिलने से हड़कंप मच गया।

2000 note

तमिलनाडु
देश भर के बैंकों में गुरुवार से दो हजार रुपये के नए नोट मिलने शुरू हो गए हैं। पांच सौ और एक हजार के पुराने नोट के बदले इन्हें दिया जा रहा है। इस बीच तमिलनाडु में नए नोट जारी होने से पहले ही दो हजार रुपये के 36 हजार नए नोट मिलने से हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ें: क्या है असली राज़ प्रधान मंत्री के सनसनीखेज कार्यवाई के पीछे? 9 सवाल

दरअसल तंजावुर में चुनाव अधिकारियों की सर्विलांस टीम ने एक वैन से 7 करोड़ 85 लाख रुपये जब्त किए। पट्टुकोटई रोड पर मेलावस्ताचावड़ी इलाके में खुफिया जानकारी मिलने के बाद चुनाव अधिकारियों ने वैन की जांच की, तो उससे करोड़ों रुपये मिले। 

Read the story here: Rajastahn patrika

भाजपाई मंत्री के हॉस्पिटल ने नहीं ली हजार की नोट, बच्ची की मौत

0

बुलंदशहर। पीएम मोदी के पांच सौ और हजार के नोट बंद करने के फैसले ने देश में कई जगह कई लोगों की जानें ले ली। जहां एक तरफ पीएम मोदी ने देश के सभी अस्पतालों को नोट लेने का आदेश दिया था वहीं उनके ही मंत्री के अस्पताल ने नोट लेने से इंकार कर दिया जिसकी वजह से एक नवजात बच्ची की मौत हो गई। एक दिन पहले ही एक वृद्धा ने नोट न चलने की खबर से हार्ट अटैक से दम तोड़ दिया था। यूपी के खुर्जा के एक परिवार ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के अस्पताल ने 1000 के नोट लेने से इनकार कर दिया जिससे नवजात की मौत हो गई।

mahesh Sharma
 
आपको बता दें कि कैलाश अस्पताल केन्द्रीय मंत्री महेश शर्मा का है। खबर के मुताबिक, खुर्जा के रहने वाले अभिषेक का कहना है कि वो अपनी पत्नी एकता की डिलीवरी के लिए कैलाश अस्पताल ले गया था। अस्पताल वालों ने उससे 10,000 रुपए जमा कराने के लिए कहा था। जब वो पैसे लेकर काउंटर पर पहुंचा तो अस्पताल वालों ने 1000 के नोट देखकर पैसे लेने से मना कर दिया। 
 
इस पर अभिषेक अस्पताल वालों से मिन्नतें करने लगा कि वो बाद में बदल कर ला देगा फिलहाल इसे जमा कर लिया जाए। लेकिन अस्पताल ने एक नहीं सुनी और पत्नी की डिलीवरी में देरी की वजह से उसकी बच्ची की मौत हो गई।
 
कैलाश अस्पताल मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा का है, हालांकि अभिषेक के आरोप पर अस्पताल का कहना है कि बच्ची पहले से ही मृत थी। अस्पताल ने इससे भी इनकार किया है कि अभिषेक से 1000 के नोट लेने से इनकार किया गया था। अस्पताल ने कहा कि अब भी पांच सौ और हजार के नोट लिए जा रहे हैं। लेकिन अस्पताल की पोल एक और मरीज के तीमारदार ने खोल कर रख दी, साफ कहा कि अस्पताल में पांच सौ के नोट नहीं लिए जा रहे।

Courtesy: National Dastak