Home Blog Page 2430

दलित मंदिर में दान देना बंद कर दें तो संघ की आधी शाखा बंद हो जाएंगी- प्रकाश अंबेडकर

0

राजकोट। डॉ बी आर अंबेडकर के पौत्र प्रकाश अंबेडकर ने बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर आरोप लगाया कि विजयदशमी के दिन जो शस्त्र संघ द्वारा प्रदर्शित किए जाते हैं। उनका इस्तेमाल दलित और मुसलमानों के खिलाफ किया जाता है। प्रकाश ने दलितों से हिंदू दक्षिणपंथी संगठन को खत्म करने का आह्वान किया। 

Prakash Ambedkar

उन्होंने कहा, ” मैं संघ से सवाल पूछना चाहता हूं जो आज सरकार में है। आपके दुश्मन कौन हैं? विजयदशमी पर वो हथियारों की नुमाइश लगाकर उनकी पूजा करते हैं। ऐसी पूजा राजाओं के द्वारा करने का मतलब समझ में आता था। उन्हें अपने राज्य की रक्षा करनी होती थी। पर आज हम स्वतंत्र हैं। तो इस तरह की मनोवृत्ति की क्या जरूरत है। हमें शांति, विकास और भाईचारा चाहिए।” प्रकाश अंबेडकर ने गुजरात के राजकोट शहर में राष्ट्रीय दलित अधिकारों के लिए बुलाई एक सभा में ये बाते कहीं।
 
इसके बाद प्रकाश ने कहा कि भगवा संगठन समाज में मनुवाद को प्रोजेक्ट कर रहा है। जिसमें दलित ऊँची जाति के लोगों के दास रहेंगे। उन्होंने कहा ,” हम संघ से पूछना चाहते हैं आप इन हथियारों का इस्तेमाल किनके खिलाफ करना चाहते हैं। पाकिस्तान से लोग यहां आकर बम फोड़ कर वापस चले जाते हैं लेकिन क्या कभी किसी ने सुना कि संघ या विश्व हिंदू परिषद या बजरंग दल का कोई सैनिक पाकिस्तान गया हो और उसने वहां बम फोड़ा हो। अगर कोई वहां जाता और वहां बम फोड़कर वापस आता तब मैं समझ सकता था कि हाथियारों की पूजा पाकिस्तान के लिए है लेकिन सच्चाई ये है कि वो पाकिस्तान से डरते हैं।”
 
प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि दलितों को मंदिर जाना बंद कर देना चाहिए क्योंकि मंदिर के पैसों का इस्तेमाल संघ के कार्यक्रम में होता है। उन्होंने कहा, “देश के छोटे मंदिर भी 40,000 करोड़ रुपए सालाना इकट्ठा करते हैं और इस पैसे का इस्तेमाल संघ को चलाने और हथियार इक्ट्ठे करने में होता है। अगर दलित मंदिर जाना और धार्मिक संगठनों को दान देना बंद कर दे तो संघ की आधी शाखा बंद हो जाएंगी।

इनपुट- किशोर कुमार पन्थ, आगरा

Courtesy: National Dastak

Nawazuddin Siddiqui’s Ramlila programme cancelled over opposition

0

A ‘Ramlila’ programme featuring actor Nawazuddin Siddiqui has been cancelled following opposition by a religious group in Muzaffarnagar, police said Thursday.

Nawazuddin Siddiqui
Image: Indian Express

The actor had yesterday said that he would play the character of ‘Maricha’ in the programme.

Maricha is a rakshasa (demon), who is killed by Rama. His most notable exploit is his role in the kidnapping of Sita, Rama’s wife.

The Ramlila program featuring Nawazuddin at Budhana town has been cancelled over opposition by some Hindu activists, SP (rural) Rakesh Jolly said.

The organisers had to cancel the programme after the activists approached them and expressed their displeasure over Nawazuddin’s participation, he added.

(With inputs from PTI)

Courtesy: Janta Ka Reporter