नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी के खाते पर आयकर की छापेमारी पर पार्टी सुप्रीमो मायावती ने जमा रकम के बारे में जानकारी दी। प्रेस कांफ्रेंस कर मायावती ने कहा कि यह बीजेपी के इशारे पर चलकर बीएसपी की छवि खराब करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि यह पैसा कार्यकर्ताओं का है जोकि पार्टी के खाते में लीगल तरीके से जमा कराया गया है।
मायावती ने कहा कि सभी पार्टियों के फंड में पैसे जमा कराए गए हैं लेकिन बीएसपी को जानबूझकर टार्गेट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मीडिया को भी मैनेज कर बीएसपी विरोधी खबरें चलवाई जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि यह बीजेपी की दलित विरोधी मानसिकता के तहत कराया जा रहा है। अगर ये साफ हैं तो सारी पार्टियां नोटबंदी के बाद और नोटबंदी से पहले जमा कराए गए अपने खातों के बारे में भी जानकारी दें।
मायावती ने कहा कि यह आमचुनाव से पहले सोची समझी साजिश के तहत बीएसपी का नाम उछाला जा रहा है। मायावती ने कहा कि चुनावों से पहले केंद्र की सरकार बीएसपी का नाम उछालती ही है। यह केंद्र सरकारों का पुराना रिकॉर्ड रहा है।
मायावती ने कहा कि 2007 के चुनावों से पहले तो बीएसपी के खिलाफ इससे भी ज्यादा घिनौनी हरकतें की गई थीं। ताज कॉरीडोर मामले में भी हमारी पार्टी को घेरने की कोशिश की गई थी। इसी तरह अब इन्हें आभास हो गया है कि बीएसपी बहुमत में आने वाली है इसीलिए ये घिनौनी हरकतें कर रहे हैं।
Courtesy: National Dastak