Categories
Freedom Politics

बैंक से लोन लेकर शादियों में पैसे लुटाते हैं किसान- भाजपा नेता

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद से ही लोगों को होने वाली दिक्कत किसी से भी छुपी नहीं है। नोटबंदी ने आम जनता के साथ-साथ किसानों और कारोबारियों की भी रोजीरोटी रोक सी दि थी। नोटबंदी के बाद से ही ना जाने कितने लोगों की जान चली गई। लेकिन नोटबंदी के फैसले को बीजेपी सरकार सही बता रही है साथ ही बीजेपी के मंत्रियों ने नोटबंदी के बाद से होने वाले नुकसान और मौतों पर अपने अजीबोंगरीब बयान दिए। 


 
हाल ही में बीजेपी सांसद और किसान मोर्चा के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने हाल ही में किसानों को लेकर कहा की नोटबंदी से किसानों को परेशानी होने की कोई खबर नहीं आई है। लेकिन इससे शादियों में होने वाले फालतू खर्चे और शराब के इस्तेमाल में खासी कमी आई है। 
 
आपको बता दें कि वीरेंद्र सिंह ने यह बात पिछले हफ्ते बीजेपी के एक कार्यक्रम में भी कहीं थी। सिंह यूपी के बाधोई से तीन बार सांसद रह चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि नोटबंदी का सबसे बड़ा फायदा यही हुआ कि लोगों में बचत करने का गुण आ गया। उन्होंने यह भी कहा कि लोन पर पैसे लेने से फिलजूलखर्ची की आदत हो जाती है। शास्त्रों का जिक्र करते हुए वीरेंद्र सिंह ने कहा, ‘शास्त्रों में आधुनिकीकरण में सब कुछ प्रयोग में लाने को कहा गया है। आप लोगों को कंजूस होने के लिए कोई नहीं कह रहा लेकिन पैसे का फिजूल खर्ची भी ठीक नहीं है।’

वीरेंद्र सिंह ने आगे कहा, ‘किसान लोन लेकर भव्य शादियों का आयोजन करते हैं। दावत में आखिर खर्च आता ही कितना है? ज्यादातर पैसा दिखावे, पटाखों और शराब में खर्च होता है। अब इसपर कंट्रोल हुआ है। पहले लोग थोड़ी सी दूर जाने के लिए भी बाइक का सहारा लेते थे। लेकिन नोटबंदी के बाद यह सब बदल गया है। अब लोग पैदल चलने की आदत डालने लगे हैं।’
 
वहीं वीरेंद्र सिंह ने इससे पहले दिल्ली में हुए राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान भी यही बातें की थी। विरेंद्र सिंह ने कहा था कि नोटबंदी की वजह से बीजेपी ने उन लोगों को नुकसान हुआ है जो अपनी बड़ी-बड़ी गाड़ियों पर बीजेपी का झंडा लगाकर घूमते हैं। वीरेंद्र सिंह ने आगे कहा था कि ऐसे लोगों ने सरकारी खजाने को लूटा है।

Courtesy: National Dastak
 

Exit mobile version