Categories
Culture History

‘बापू का चरखा’ टाइम पत्रिका की 100 सबसे प्रभावशाली तस्वीरों में शामिल

टाइम पत्रिका ने 100 सबसे प्रभावशाली तस्वीरों के अपने संकलन में चरखा के साथ महात्मा गांधी की वर्ष 1946 की एक तस्वीर को शामिल किया है।

charkha

महात्मा गांधी की इस श्वेत-श्याम तस्वीर फोटोग्राफर मार्गरेट बौर्के-व्हाइट ने ली थी। तस्वीर में गांधी भूमि पर पतले गद्दे पर बैठकर खबर पढ़ते हुये नजर आ रहे हैं जबकि उनके आगे उनका चरखा रखा है।

 

तस्वीर भारत के नेताओं पर एक लेख के लिए ली गई थी लेकिन इसके प्रकाशित होने के दो वर्ष से पहले और गांधी की हत्या के बाद इसे श्रद्धांजलि के रूप में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था।

भाषा की खबर के अनुसार, टाइम पत्रिका ने कहा, ‘‘बहुत जल्द ही यह अमर हो चुकी एक तस्वीर बन गई थी।’’ टाइम के संकलन में 1820 के दशक से 2015 तक की अवधि में ली गई सबसे मशहूर और इतिहास को बदलने वाली 100 तस्वीरों को शामिल किया गया है।

जिस समय ये तस्वीरें ली गई थी उस समय यह लोगों के मन में रच-बस गई थीं।

Courtesy: Janta ka Reporter
 

Exit mobile version