बेंगलुरु। नोटबंदी से जाली करेंसी खत्म करने के दावे को जालसाज लगातार चुनौती दे रहे हैं। वहीं करप्शन के भी मामले लगातार सामने आ रहे हैं। आम आदमी के बीच अभी तक नए नोटों की किल्लत पूरी तरह खत्म नहीं हुई है, वहीं नए नोटों का भारी मात्रा में मिलना हर दूसरे दिन खबर बन रहा है। ताजा मामला बेंगलुरु का है, जहां दो लोगों के पास से 4 करोड़ रुपये के नए नोट बरामद हुए हैं।
आयकर विभाग ने दो लोगों के कब्जे से 4 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। चौंकाने वाली बात यह कि पूरी रकम नई करंसी में है। जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। इस कांड में बैंककर्मी के शामिल होने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा रहा है। सच क्या है, यह आगे की जांच से ही सामने आएगा।
बता दें कि नए नोट बरामद होने की यह कोई पहली घटना नहीं है। करीब एक सप्ताह पहले दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बाहर एक कार से 27 लाख रुपये के नए नोट बरामद किए थे। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया था। बरामद हुई यह रकम 2000 के नए नोटों में थी। इसी तरह हरियाणा के पंचकुला में भी कुछ दिन पहले 8 लाख रुपये के नए नोट बरामद हुए थे।
Courtesy: National Dastak