Categories
Politics

बीजेपी मंत्री का शर्मनाक बयान, ‘देश को लूटने वाले बैंक की लाइनों में मर रहे हैं’

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने 8 नवंबर को अचानक 500 और 1000 के नोटबंदी की घोषणा कर दी, जिसके बाद देश में तूफान मचा हुआ है। पैसे की किल्लत की वजह से लोग बैंकों की लाइनों में लगने को मजबूर हैं। बैंक की लाइनों में लगने से लगभग 100 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसी बीच पीएम मोदी की एक मंत्री ने लाइन में मरने वालों को देश को लूटने वाले करार दिया जिसके बाद मंत्री जी निशाने पर आ गई हैं। 

krishna Raj

केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज ने कहा है कि बैंक की लाइन में वही लोग मर हो रही है, जो देश को लूट रहे थे। नोटबंदी फैसले के बाद देशभर में लोगों को बैंकों और एटीएम से पैसा निकालने में दिक्कत हो रही है, यही नहीं कई जगहों पर बैंकों की लाइन में लोगों के मरने की भी खबर है, लेकिन कृष्णा राज ने इन मौतों पर ऐसा बयान देकर एक तरह से बचकाना हरकत की है।”
 
कृष्णा राज ने यह भी कहा है कि जनधन खातों में नोटबंदी के बाद जमा हुए हजारों करोड़ रुपए पर केंद्र सरकार की नजर है। उन पर कार्रवाई होगी। कृष्णा राज ने कहा कि मोदी सरकार ने आतंकवाद पर काबू पाने के लिए कड़ी कार्रवाई की है, ऐसे में नोटबंदी का फैसला कालाधन और आतंकी घटनाओं को रोकने के लिए अहम हथियार है। उत्तर प्रदेश के बांदा में परिवर्तन यात्रा में पहुंची केंद्रीय बाल व महिला राज्यमंत्री कृष्णा राज ने सपा और बसपा पर भी जमकर हमला बोला।
 
वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने राज के इस बयान पर भाजपा पर हमला बोला है। मायावती ने राज को तुरंत बर्खास्‍त करने की मांग की है। मायावती ने कहा कि राज की संसद की सदस्यता खत्म की जानी चाहिए। इसी बीच यूपी भाजपा के प्रमुख रहे लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि इस बयान का कोई औचित्य ही नहीं है। लाइनों में देश को लूटने वाले नहीं, बल्कि आम जनता की लाइन लगी है।  जो कोई ऐसे बयान दे रहा है, उसे गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।
 
कांग्रेस ने कहा कि बड़ी विंडबना है कि भाजपा सरकार किसानों और गरीबों को लूटने वाला बता रही है। वहीं, पूंजीपतियों के लिए सहूलियतें कर रही है। ये सरकार गरीबों के लिए नहीं, बल्कि पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है। नोटबंदी, कालाधन के लिए नहीं, बल्कि कुछ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए की गई है।

Courtesy: National Dastak

Exit mobile version