बिजली के हाईटेंशन तार बिछाने का विरोध करने पर किसानों को हवा में लटका दिया

आंध्रप्रदेश। अपने खेत के ऊपर से हाई टेंशन केबल के गुजरने का विरोध करना एक 65 वर्षीय किसान और उनके बेटे को महंगा पड़ गया। दोनों को 30 फीट ऊंची तारों से लटकता छोड़ दिया गया, बूढ़े किसान का हाथ फिसल गया और वह जमीन पर गिरकर घायल हो गए।

Farmers
 
मामला आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले का है, जहां रविवार को कर्नाटक स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड से जुड़ा एक ठेकेदार मदाकासिरा गांव में हाई टेंशन तारें बिछाने का काम कर रहा था।
 
अपने खेतों में मोटी-मोटी हाई टेंशन तारें बिछता देख किसान के नबी रसूल ने काम शुरू होने से पहले मुआवजे की मांग की। अधिकारियों ने कहा कि मुआवजा कुछ समय बाद मिलेगा, लेकिन रसूल और उनका बेटा दोनों काम शुरू होने से पहले मुआवजा मांगने लगे। दोनों केबल पकड़कर विरोध करने लगे।
 
उनका विरोध और मांग देखते हुए ठेकेदार ने कामगारों को केबल उठाने के लिए कह दिया और दोनों केबल से लटक गए। 15 मिनट बाद बूढ़े रसूल की हिम्मत जवाब दे गई और वह जमीन पर गिर गए।

Courtesy: National Dastak

Trending

IN FOCUS

Related Articles

ALL STORIES

ALL STORIES