Categories
Politics

बजट में नोटबंदी के आंकड़े कहां हैं- ममता बनर्जी

नई दिल्ली। लालू प्रसाद यादव के बाद अब पश्चिम बंगाल की मु्ख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अरुण जेटली के बजट पर निशाना साधा है। ममता बनर्जी ने बजट को निराधार और बेकार बताया है, पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा कि बजट खोखली बयानबाजी भरा है। 

Mamta Banerjee
 
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के पास कोई रोडमैप नहीं है। ट्विटर के जरिए उन्होंने कहा कि साल 2017 का विवादित बजट निराधार, बेकार, बिना किसी मिशन का और बगैर किसी कार्रवाई का है। ममता बनर्जी ने कहा कि सरकार अपनी लोकप्रियता लगातार खो रही है और भविष्य के लिए केंद्र सरकार के पास को विजन नहीं है।
 
केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा टैक्स चुकाने वालों पर निकासी के लिए अभी पाबंदियां लगी हैं इन्हें तुरंत हटाए जाए उन्होंने कहा कि नोटबंदी के आंकड़ें कहां हैं? आंकड़ों के साथ खेला गया है और खोखली बातें कही गई हैं, जिनका कोई मतलब नहीं हैं।’ नोटबंदी के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे टीएमसी ने संसद की पहले दो दिनों की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। टीएमसी मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले को लेकर लगातार विरोध जता रही है।
 
आपको बता दें वित्त मंत्री अरुण जेटली के पेश किए बजट को ज्यादातर राजनीतिक दलों ने खोखला करार दिया है। राजनीतिक दलों का कहना है कि इस बजट मे गरीबों के लिए कुछ नहीं है।

Courtesy: National Dastak

Exit mobile version