लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ में AUDSU द्वारा UGC के तुगलकी और सिफारिशवाद को बढ़ावा देने वाला 100% वाइवा के फरमान के खिलाफ आंदोलनरत JNU के छात्रों के समर्थन में JNU कुलपति जगदेश कुमार का पुतला दहन किया गया।
इसके साथ ही बहुजन छात्रों को उच्च शिक्षा से वंचित करने वाला काला कानून बनाने वाले MHRD और UGC के विरोध में नारे लगाये गए। छात्रों ने हैदराबाद वि.वि. के कुलपति अप्पा राव के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। साथ ही उन्होंने रोहित एक्ट लागु करके रोहित बेमुला को जल्द से जल्द न्याय देने की मांग की।
JNU आंदोलन को समर्थन देने के लिए बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ से जल्द ही छात्र दिल्ली के लिए कूच करेंगें। AUDSU संगठन के सभी सदस्यों ने एक आवाज में कहा कि, JNU में यदि बहुजन छात्रों का निष्कासन वापस नहीं हुआ और आंदोलनरत छात्र दिलीप यादव और राहुल सोंनपिम्पले सहित अन्य छात्रों को यदि न्याय नहीं मिला तब JNU, UGC, MHRD का चक्का जाम कर दिया जायेगा।
Courtesy: National Dastak