भाजपा मुख्यमंत्री ने किया आपदा फंड में घोटाला, उड़ाए करोड़ों रुपए

मुंबई। महाराष्ट्र के बीजेपी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर आपदा फंड के करोड़ों रुपए घोटाला करने का आरोप लगा है। दरअसल, फडणवीस सरकार ने पीएम मोदी के हाथों 24 दिसंबर को छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक के भूमि पूजन, जलपूजन और कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए फडणवीस आपदा फंड से 24 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। 

devendra fadavnis

आपको बता दें कि आपदा फंड का इस्तेमाल भूकंप, सूनामी या ऐसी ही किसी अन्य प्राकृतिक आपदा आने पर अत्यंत जरूरत के वक्त अंतिम विकल्प के रूप में किया जाता है। जिसके बाद फडणवीस सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। 
 
आपदा फंड से पैसा खर्च किए जाने की जानकारी सामने आने के बाद सवाल उठाए जा रहे हैं कि अगर बजट में स्मारक के निर्माण का जिक्र है और सरकार की 3600 करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी है, तो फिर आपदा फंड से 24 करोड़ रुपये निकालने की जरूरत क्यों आ पड़ी? जानकारों का कहना है कि आपदा फंड से पैसे निकालने का सीधा सा मतलब यह है कि सरकार के पास इस कार्यक्रम के लिए पैसे की पहले से कोई व्यवस्था नहीं थी।
 
पिछले दो साल से फडणवीस सरकार अपने बजट में छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक का जिक्र कर रही है। कार्यक्रम से महज 8 दिन पहले ही इसी महीने नागपुर में संपन्न हुए राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में भी सरकार ने घोषणा की थी कि वह अरब सागर में बनने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक के निर्माण पर 3600 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है। 
 
जानकार कहते है कि अगर सरकार ने इस स्मारक के लिए फंड का पहले से प्रबंध और आवंटन किया होता तो इस कार्यक्रम पर होने वाला खर्च सार्वजनिक निर्माण विभाग, मेरीटाइमबोर्ड, नगरविकास विभाग के अलावा इससे संबंधित अन्य विभागों के खाते से होना चाहिए था ना कि आपदा फंड से। जानकार बताते हैं कि मार्च के बजट सत्र में आयोजन के लिए फंड का प्रबंध करना चाहिए था, फिर भी सरकार ने वह प्रावधान नहीं किया।

Courtesy: National Dastak
 

Trending

IN FOCUS

Related Articles

ALL STORIES

ALL STORIES