भाजपा राज में टीचर की कार साफ़ कर रहे स्कूली बच्चे

मध्यप्रदेश । भारत में द्रोणाचार्यों द्वारा एकलव्य का अंगूठा काटने की पौराणिक परम्परा रही है। मामला मध्य प्रदेश के कटनी ब्लॉक का है। जिले की एक प्राथमिक पाठशाला में टीचर विजय तिवारी ने छात्रों को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “स्वच्छता अभियान” से जुड़े कार्यक्रम में भेजने से ज्यादा जरूरी समझा अपनी गाड़ी धुलवाना। जब गाड़ी धोते बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया में आ गईं तो जिलाधिकारी जागे और जिला पंचायत सीईओ को टीचर को निलंबत करने का आदेश दिया।

Shivraj Singh Chauhan

कटनी के भनपुरा नंबर 2 के गांव में स्थित प्राथमिक पाठशाला के बच्चों  को स्वच्छता कार्यक्रम से जुड़े एक कार्यक्रम में शामिल होना था। जब स्वच्छता प्रेरक प्राथमिक पाठशाला में बच्चों को लेने पहुंचे तो हेडमास्टर ने उनसे कहा कि बच्चे कार्यक्रम में नहीं जाएंगे। थोड़ी छानबीन में सामने आया कि जब हेडमास्टर बच्चों को स्वच्छता कार्यक्रम में नहीं भेजने की बात कह रहे थे उस समय स्कूल के बच्चे अपने टीचर विजय तिवारी की गाड़ी धो रहे थे।

जाहिर है हेडमास्टर के लिए अपनी गाड़ी की सफाई सबसे ज्यादा जरूरी थी और देश के भविष्य नौनिहालों को उन्होंने अपनी जरूरत पूरा करने में लगा रखा था। बहरहाल, जब ये मामला सामने आया तो जिलाधिकारी विशेष गढ़पाले ने इसे गंभीरता से लिया। गढ़पाले ने मामले पर तत्काल कार्रवाई का आदेश जारी किया। डीएम के जागते ही जिला पंचायत के सीईओ भी जागे और उन्होंने टीचर विजय तिवारी को निलंबित कर दिया।

Courtesy: National Dastak
 

Trending

IN FOCUS

Related Articles

ALL STORIES

ALL STORIES