मेरठ। भाजपा विधायक संगीत सोम की चुनावी रैली में आलोचना करने पर एक दलित की पिटाई का मामला सामने आया है। दलित की शिकायत पर पुलिस ने भाजपा विधायक के दो समर्थकों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सरधना विधानसभा क्षेत्र के पेशावली गांव के सत्यपाल का आरोप है कि मंगलवार को जब भाजपा विधायक संगीत सोम चुनाव प्रचार के लिए उसके गांव आए थे। एक युवक ने भाजपा विधायक पर पांच साल विधानसभा क्षेत्र से दूर रहने की बात कहते हुए आलोचना की तो उसकी इस बात से विधायक के समर्थक नाराज हो गए। उन्होंने युवक की बेदर्दी से पिटाई की और जाति सूचक शब्द भी कहे। जिसके बाद दलित ने इस संबंध में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पढ़ें-वाम संगठन के छात्रों ने की दलित छात्र की पिटाई
सरधना के थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सत्यपाल की शिकायत के आधार पर दो लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हालांकि शिकायत में भाजपा विधायक संगीत सोम का जिक्र नहीं है। हम इस मामले की जांच कर रहे है और जांच के बाद ही हम इस बारे में बयान जारी करेंगे।
वहीं, भाजपा विधायक संगीत सोम ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा है कि ये उनकी छवि बिगाड़ने की कोशिश है, वो मंगलवार को पेशावली गए ही नहीं थे, और उनका इस मामले से कोई संबंध नहीं है।
Courtesy: National Dastak