भारत में एक हाथ में कुरान और एक हाथ में संविधान लेकर बात करेगी मुस्लिम महिलाएं – शाइस्ता अंबर

ऑल इंडिया विमेन्स पर्सनल लॉ बोर्ड की चेयरमैन शाइस्ता अंबर ने सबरंगइंडिया की रुक्म‌िणी सेन को एक एक्सक्लू‌‌स‌िव इंटरव्यू में कहा है कि भारत की मुस्ल‌िम महिलाएं एक हाथ में कुरान और दूसरे में भारतीय संविधान लेकर चलेंगी। 
 
शाइस्ता अंबर – मुझे ऑल इंडिया मु‌स्ल‌िम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के इस नजर‌िये को जानकर बड़ा धक्का लगा कि मुस्ल‌िम मह‌िलाओं का कत्ल न हो इसलिए तीन तलाक जरूरी है।
 
शाइस्ता अंबर – जो लोग यह कह रहे हैं कि अगर तीन तलाक का प्रावधान नहीं होगा तो मुस्लिम मह‌िलाओं की हत्या होने लगेगी, वे हद दर्जे के क्रूर और संवेदनहीन हैं।

   

 

Trending

IN FOCUS

Related Articles

ALL STORIES

ALL STORIES