Categories
Communal Organisations Communalism Culture Dalit Bahujan Adivasi Freedom Media Rule of Law South Asia

भारतीय कलाकार भी करते हैं पाक फिल्में


Image Courtesy: Alchetron.com

 
उड़ी हमले के बाद एलओसी पार भारत के सर्जिकल अटैक से पैदा तनातनी का असर दोनों देशों के कलाकारों पर पड़ा है। भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के विरोध के बाद बॉलीवुड में काम करने आए फवाद खान जैसे एक्टर लौट गए हैं। ऐसा नहीं है कि सिर्फ पाकिस्तानी कलाकार ही भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम करने आते हैं। भारत के भी कई कलाकार पाकिस्तान जाकर वहां की फिल्म इंडस्ट्री में काम करते आए हैं। एक नजर उन एक्टर-एक्ट्रेस पर, जो पाकिस्तानी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

किरण खेर
कई फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं किरण खेर भारतीय जनता पार्टी की सांसद हैं। वह 2003 में अवार्ड हासिल कर चुकी पाकिस्तानी फिल्म खामोश पानी में काम कर चुकी हैं। उन्हें इस फिल्म में अभिनय के लिए स्विट्जरलैंड के लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिल चुका है।

नसीरुद्दीन शाह
 नसीरुद्दीन शाह 2007 में पाकिस्तानी फिल्म खुदा के लिए काम कर चुके हैं। इस फिल्म में फवाद खान, शान और इमान अली भी उनके साथ थे। इसके अलावा नसीर 2013 में पाकिस्तानी फिल्म जिंदा भाग में भी अभिनय कर चुके हैं।

दीप्ति गुप्ता
अमेरिका ने रहने वाली भारतीय मूल की इस एक्ट्रेस ने इश्क जुनून दीवानगी, माने ना ये दिल, मलाल, नीयत और मस्ताना माही जैसे पाकिस्तान टीवी सीरियलों में काम किया है।

श्वेता तिवारी
कसौटी जिंदगी की जैसे टीवी शो और रियल्टी शो नच बलिये से मशहूर हुईं एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने 2014 में पाकिस्तानी फिल्म सल्तनत में अभिनय किया था। फिल्म में उनके साथ अहसान खान थे।

शीला रमानी
पाकिस्तानी फिल्मों में काम करने वाली शुरुआती अभिनेत्रियों में शीला रमानी शामिल रही हैं। उन्होंने 1959 में उर्दू फिल्म अनोखी में काम किया था। वह विभाजन पूर्व सिंध की रहने वाली थीं।

आकाशदीप सहगल
आकाशदीप सहगल ने टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में  जबरदस्त खलनायिकी दिखाई थी। उनके इस रोल की बदौलत उन्हें पाकिस्तानी फिल्म सल्तनत में काम मिला। इस फिल्म में उनके साथ श्वेता तिवारी भी थीं।

किम शर्मा
फिल्म मोहब्बतें से बॉलीवुड में करियर शुरू करने वाली किम शर्मा ने पाकिस्तानी फिल्म गॉडफादर में काम किया। यह हॉलीवुड की इसी नाम की फिल्म की रीमेक थी। 

​​​​​​​जॉनी लीवर
इस फेमस भारतीय कॉमेडियन ने पाकिस्तानी फिल्म लव मी गम ने हास्य चरित्र निभाया है। इसमें उनके साथ पाकिस्तानी सुपरस्टार मुअम्मर राना और रीमा खान थे।

​​​​​​​नेहा धूपिया
भारतीय फिल्म स्टार नेहा धूपिया को पाकिस्तानी फिल्म कभी प्यार ना करना के लिए एक गाने में फिल्माया गया है। इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक, जारा शेख के साथ मुअम्मर राना लीड रोल में हैं।

​​​​​​​शिल्पा शुक्ला
फिल्म चक दे इंडिया से लाइमलाइट में आई शिल्पा शुक्ला ने खामोश पानी से पाकिस्तानी फिल्म में शुरुआत की थी। फिल्म चक दे इंडिया में उनके साथ शाहरुख थे। लेकिन खामोश पानी में अभिनय ने ही उन्हें एक अभिनेत्री की पहचान दिलाई।


 

 
 
 

Exit mobile version