चुनाव आयोग ने कहा, महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख के खिलाफ दर्ज हो एफआईआर

नई दिल्ली। महाराष्ट्र चुनाव आयोग ने भाजपा अध्यक्ष रावसाहिब दान्वे के खिलाफ उनके बयान को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है। बता दें कि रावसाहिब औरंगाबाद जिले के जिलाधिकारी से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हैं। रावसाहिब के बयान में मतदाताओं से मतदान से पूर्व लक्ष्मी स्वीकार करने को कहा था। 

Danve
 
आपको बता दें कि दान्वे ने नगर परिषद चुनाव से पूर्व 17 दिसंबर को औरंगाबाद जिले के पैठान में एक चुनाव प्रचार रैली में यह विवादास्पद बयान दिया था। दान्वे ने पैठान की रैली में कहा था कि मतदान की पूर्व संध्या पर लक्ष्मी आपके घरों में आती है और आपको उसे स्वीकार करना चाहिए।
 
इसके साथ ही रावसाहिब के बयान पर विपक्षी कांग्रेस ने आपत्ति जताते हुए कहा कि यह चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से धन स्वीकार करने के लिए कहना है। कांग्रेस ने राज्य चुनाव आयोग से कहा कि उनके खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाए।
 
इस तरह के बयान को राज्य चुनाव आयोग ने इस पर संज्ञान लेते हुए बयान को चुनावी आचार संहिता के खिलाफ मानते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।

Courtesy: National Dastak

Trending

IN FOCUS

Related Articles

ALL STORIES

ALL STORIES