Categories
Communal Organisations Freedom Media Politics

देशभक्ति को लोगों के बेडरूम तक मत लेकर आइए: ट्विंकल खन्ना

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने सभी सिनेमा घरों में राष्ट्रगान को चलाये जाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश की आलोचना की है। ट्विकंल ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया में लिखे ब्लॉग में कहा कि मैं यह बात समझ नहीं पा रही कि मेरे ऊपर उस वक्त भी जबरन देशभक्ति थोपने की कोशिश क्यों की जा रही है, जब मैं मनोरंजन के लिए थियेटर गई हूं।

Twinkle Khanna
 
उन्होंने आगे लिखा कि मैं खुद उन लोगों को मानती हूं जिनकी आंखों में राष्ट्रगान सुनते ही आंसू आ जाते है। साथ ही ट्विंकल ने लिखा कि मैं इतनी जोर से राष्ट्रगान गाती हूं कि बच्चे भी झेंप जाते है।
 
ट्विंकल आगे लिखती हैं कि ‘मैं अभी यह बात नहीं समझ पा रही हूं कि मुझ पर उस वक्त भी क्यों जबरन देशभक्ति थोपने की कोशिश की जा रही है। जब मैंने ‘बेफिक्रे’ जैसी फिल्म की टिकट खरीदी है और मैं रणवीर सिंह को टाइट रेड अंडरवियर में देखने जा रही हूं।
 
उन्होंने लिखा, हर चीज के लिए अपनी एक मुफीद जगह होती है। उन्होंने लिखा कि जह वाघा बॉर्डर पर परेड होती है, तो मुंह से ‘जय हिन्द’ खुद निकल जाता है, ट्विंकल ने लिखा है कि वाघा पर जब पाकिस्तानी लोग अपने नारे लगाते हैं, तो हमारे अंदर भी देशभक्ति उबाल मारती है। इसके लिए किसी को कहने की जरूरत नहीं पड़ती है।
 
आप को बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि देश के सभी सिनेमा घरों में राष्ट्रगान बजाया जाए और जब राष्ट्रगान बजाया जाए तो परदे पर तिरंगा भी दिखना चाहिए। कोर्ट के इस आदेश पर कई मंचों पर बहस जारी है।

Courtesy: National Dastak

Exit mobile version