‘गालीबाजों का गिरोह चलाने वाले दुनिया के पहले नेता हैं मोदी’

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थकों द्वारा लगातार निशाना बनाए जाने के बीच कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री दुनिया में 'पहले नेता हैं जो सोशल मीडिया पर बदतमीजी करने वालों (ट्रोल) का गिरोह चला रहे हैं।' पार्टी प्रवक्ता अजय कुमार ने दावा किया कि प्रधानमंत्री के रूप में मोदी का उदय 'डिजिटल मीडिया में गालीगलौज और नफरत फैलाने वालों की खासी वृद्धि से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है।'

Modi Troll army

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि गुप्त पहचान और शून्य जवाबदेही के साथ फर्जी खबरें फैलाना और जाति, धर्म, क्षेत्र, लिंग, नस्ल के आधार पर लोगों पर निशाना साधना बीजेपी के 'काम करने का ढंग' रहा है। उन्होंने दावा किया कि यह अभूतपूर्व है कि देश के प्रधानमंत्री ऐसे 'ट्रोल' को सक्रिय रूप से बढ़ावा देते हैं, उन्हें फॉलो करते हैं और मुलाकात करते हैं।
 
पूर्व मोदी समर्थक साध्वी खोसला ने हाल ही में ऐसे आपत्तिजनक चलनों का एक पत्रकार के सामने 'पर्दाफाश' किया है। कुमार ने कांग्रेस ब्रीफिंग में कहा कि हैरानी की बात है कि अब ऐसे ट्रोल खोसला और पत्रकार पर हमला बोल रहे हैं। कुमार ने कुछ ट्रोल्स के विडियो क्लिप दिखाए। उन्होंने दावा किया कि ऐसे कुछ आपत्तिजनक चलनों में मोदी के खिलाफ लिखने वाले लोगों की पहचान कर 'अपमानित करना और धमकी देना' शामिल है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अमर्त्य सेन की पुत्री नंदना सेन की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की गई और फिर उन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वितरित किया गया क्योंकि नोबेल पुरस्कार से सम्मानित सेन ने प्रधानमंत्री की आलोचना की थी। कुमार ने कहा कि 'ट्रॉल गिरोह' ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी के पुत्र को भी नहीं बख्शा क्योंकि शौरी ने मोदी की आलोचना की थी।

गौरतलब है कि भाजपा पर सोशल मीडिया के जरिए ट्रोलिंग कराने के आरोप लगते रहे हैं। इसमें भाजपा के पक्ष में पोस्ट करने से लेकर गालियां देने तक के कारनामे कराये जाते हैं।

Courtesy: National Dastak

 

Trending

IN FOCUS

Related Articles

ALL STORIES

ALL STORIES