गांधी की वजह से खादी की दुर्गति, अभी नोटों से भी हटेंगे गांधी- भाजपा नेता

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के कुछ मंत्री व नेता अक्सर विवादों में बने रहने के लिए जाने जाते रहे हैं। खादी ग्रामोद्योग के सलाना कैलेंडर पर महात्मा गांधी की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो पर विवाद गहराता जा रहा है। इस मामले पर हरियाणा के बीजेपी मंत्री अनिल विज ने भाजपा की मंशा को जाहिर कर दिया है। विज का एक बयान सामने आया है। अनिल विज ने कहा है कि गांधी का नाम जुड़ने से खादी की दुर्गति हुई है। विज ने कहा कि अब धीरे-धीरे नोटों से भी गांधी हटेंगे। 

Anil Vij
 
गौरतलब है कि खादी ग्रामोद्योग की ओर से जारी किए जाने वाले सालाना कैलेंडर पर हर साल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर छपती रही है। लेकिन, इस बार कैलेंडर और डायरी से उनकी तस्वीर गायब है और उसकी जगह पीएम नरेंद्र मोदी के फोटो ने ले ली है। इससे पहले गांधी जी की चरखा चलाने की तस्वीर ही छपती थी। इस तस्वीर के बाद से सोशल मीडिया पर लोग पीएम मोदी विरोध कर रहे हैं।  
 
इस मुद्दे पर पीएम मोदी की आलोचना के बाद बीजेपी सफाई दे रही है कि गांधी को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता, लेकिन अब खट्टर सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा है कि गांधी का नाम जुड़ने से खादी डूब गई। विज ने कहा कि मोदी ने खादी को बढ़ावा दिया है। विज ने आगे कहा कि गांधी सिर्फ खादी से ही नहीं बल्कि अब नोटों से भी हटेंगे। विज का ये बयान खुद बीजेपी और मोदी सरकार को असहज कर सकता है। विज ने कहा कि मोदी ज्यादा बड़े ब्रांड हैं। उनके नाम से खादी की बिक्री में 14% का इजाफा हुआ है।
 
विज कहा है कि गांधी का नाम जुड़ने से खादी डूब गई है। मोदी उनसे बेहतर ब्रांड हैं इसलिए गांधी की बजाय मोदी का फोटो लगाना खादी के लिए ज्यादा अच्छा है। गांधी की तस्वीर तो नोटों पर है जिससे रुपये की डिवैल्यूएशन हो गई है। जब विज से पूछा गया कि सरकार ने नए नोटों पर गांधी को क्यों रखा है इस पर विज ने कहा कि वो भी हट जाएंगे धीरे-धीरे।

Courtesy: National Dastak
 

Trending

IN FOCUS

Related Articles

ALL STORIES

ALL STORIES