गली के गुंडों की भाषा बोलकर प्रधानमंत्री की गरिमा को तार-तार कर रहे मोदी- मायावती

 

गली के गुंडों की भाषा बोलकर प्रधानमंत्री की गरिमा को तार-तार कर रहे मोदी- मायावती
 

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यूपी में की जा रही रैलियों में भाषा के इस्तेमाल को लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने निशाना साधा है। मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजनीति के स्तर को इतना गिरा दिया है जो किसी भी प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बावजूद भी नरेंद्र मोदी लोकसभा आमचुनाव की तरह ही यहाँ हो रहे विधानसभा आमचुनाव में भी निचले स्तर की राजनीति व असभ्य भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं जो कि पूरी तरह से अशोभनीय है। 
 
राज्यसभा सांसद मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा आम चुनाव हेतु बीजेपी की रैलियों में जिस प्रकार की सस्ती व असभ्य भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है वह प्रधानमंत्री पद की गरिमा के खिलाफ है। उन्होंने कुछ इसी प्रकार की गली-कूचे वाली भाषा का इस्तेमाल व उसी प्रकार का व्यवहार दिल्ली, बिहार व पश्चिम बंगाल आदि राज्यों के विधानसभा आमचुनाव में किया था जिसको उन प्रदेशों की आमजनता ने कतई पसन्द नहीं किया और उन राज्यों में बीजेपी को जबर्दस्त तौर पर हार का सामना करना पड़ा।
 
संभव है कि यू.पी. की जनता भी वर्तमान विधानसभा के आमचुनाव में उनका व उनकी पार्टी का वही शर्मनाक हाल करे, जिसकी आशंका की भय से ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गलतबयानी के साथ-साथ खासकर बीएसपी के खिलाफ अनर्गल व मिथ्या आरोप लगाने का प्रयास कर रहे हैं।
 
मायावती ने कहा कि नोटबन्दी के अपरिपक्व फैसले के कारण देश की 90 प्रतिशत ईमानदार मेहनतकश आमजनता को जो जनपीड़ा हुई है व लोकसभा आमचुनाव की इनकी वादाखिलाफी के फलस्वरूप बीजेपी व मोदी सरकार का जो विश्वासघाती चेहरा आमजनता के सामने आया है, उस पर से लोगों का ध्यान बांटने के लिये ही बीजेपी तरह-तरह की नाटकबाजी कर रही है। इतना ही नहीं निचले स्तर की घृणित राजनीति पर भी उतर आयी है, जो अति-निन्दनीय है।
 
Courtesy: National Dastak

Trending

IN FOCUS

Related Articles

ALL STORIES

ALL STORIES