गोवा में मांगे गए ’50 दिन’ के अल्टीमेटम पर गुजरात में पलटी मार गए प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोटबंदी के अगले दिन जापान रवाना हो गए। यहां वे शादियों वाले परिवारों पर तंज कसते नजर आए। इसके बाद वे भारत लौटकर गोवा पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री भावुक नजर आए और कहा कि वे मुझे मार डालेंगे। साथ ही उन्होंने 50 दिन मांग लिए। प्रधानमंत्री को अपने वादे पर अडिग मानकर लोग शांतिपूर्वक लाइन में लगे हैं। हालांकि करीब 90 लोग नोटबंदी की भेंट भी चढ़ चुके हैं लेकिन उन्हें उम्मीद है कि 50 दिन बाद वाकई कोई चमत्कार नजर आने वाला है। 
 
लोगों की उम्मीदों से उलट प्रधानमंत्री ने शनिवार को यह साफ कर दिया कि नोटबंदी से पैदा हुए हालात 50 दिन बाद भी एकदम से नहीं बल्कि धीरे-धीरे सामान्य होंगे। यानि 50 दिन वाली बात उन्होंने हवा-हवाई कही थी। नोटबंदी के बाद दिए गए अपने सभी भाषणों में प्रधानमंत्री यह कहते रहे हैं कि 50 दिन के बाद (30 दिसंबर) लोगों की मुश्किलें खत्म हो जाएंगी, पर अब वह भी मान रहे हैं कि हालात धीरे-धीरे नॉर्मल होंगे।
 

Trending

IN FOCUS

Related Articles

ALL STORIES

ALL STORIES